मुख्यमंत्री कप बालिका संवर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सांसद गणेश सिंह ने कहा कि खेल और युवा कल्याण के क्षेत्र को केंद्र और राज्य सरकार भरपूर प्राथमिकता दे रही है। खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण के अलावा जिला स्तर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक खेल सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कप ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे लाकर राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर के खेल मंच तक पहुंचने के अवसर देने का प्रयास है। सांसद श्री सिंह सोमवार को दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम सतना में मुख्यमंत्री कप के जिला स्तरीय बालिका संवर्ग की खेल प्रतियोगिताओं के उद्घाटन अवसर पर संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह, उपाध्यक्ष जनपद धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसके जैन सहित जिले के क्रीड़ा अधिकारी, प्रतिभागी छात्राएं एवं उनके कोच उपस्थित थे।
सांसद श्री सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन एवं क्लैप देकर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। युवा अभियान के तहत मुख्यमंत्री कप की बालिका संवर्ग की विकासखंड स्तर की विजेता खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं। इन प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो और कुश्ती की प्रतियोगी खिलाड़ी छात्राएं जिले के 8 विकासखंडों से शामिल हुई हैं। जिला स्तर की चयनित खिलाड़ी संभाग स्तर और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगी। राज्य स्तर पर विजेता, उपविजेता और तीसरा स्थान पाने वाले खिलाड़ियों की टीमों को प्रथम एक लाख रुपए, द्वितीय को 75 हजार रुपए और तृतीय को 50 हजार रुपए की नकद राशि दी जाएगी। इसी तरह व्यक्तिगत स्पर्धा में एथलेटिक्स और कुश्ती में प्रथम को 10 हजार रुपये, द्वितीय को 7 हजार और तृतीय को 5 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।