मुख्यमंत्री कप जिला स्तरीय बालिका वर्ग के खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ युवा अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री कप खेल में जिला स्तरीय बालिका वर्ग की प्रतियोगिताओं का समापन सोमवार को सतना शहर के दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम में हुआ। समापन अवसर पर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बालिका वर्ग के कबड्डी, वालीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, खो-खो और एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिताओं के जिला स्तरीय विजेता-उपविजेता टीम और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और 400 मीटर दौड़ को क्लैप दिखाकर प्रारंभ किया। कलेक्टर ने इस मौके पर कहा कि मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए व्यायाम और खेलकूद अत्यंत जरूरी होते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी जीवन का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि हार और जीत खेल का ही हिस्सा है। हार से निराश नहीं हों, बल्कि दोगुने प्रयास से सफलता के प्रयत्न करें। उन्होंने विकासखंड स्तर से प्रथम स्थान पर चयनित होकर आईं बालिका खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसके जैन ने मुख्यमंत्री कप खेलकूद प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस मौके पर शिक्षा विभाग की क्रीड़ा अधिकारी मीना त्रिपाठी, युवा कल्याण अधिकारी एसपी तिवारी, वालीबॉल संघ के संतोष सिंह, अशोक प्रताप सिंह सहित युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक समन्वयक एवं सभी जनपदों के बालिका वर्ग के खिलाड़ी और कोच भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री कप जिला स्तरीय बालिका वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता के 6 खेलों में विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को कलेक्टर ने मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया।
खेल परिणाम इस प्रकार रहेः-
1 फुटबॉल विजेता- मैहर विकासखंड उप विजेता- सोहावल विकासखंड
2 वालीबॉल विजेता- सोहावल विकासखंड उप विजेता- मैहर विकासखंड
3 कबड्डी विजेता- सोहावल विकासखंड उप विजेता- अमरपाटन विकासखंड
4 खो-खो विजेता- मैहर विकासखंड उप विजेता- उचेहरा विकासखंड
- व्यक्तिगत प्रतियोगितायें-
(1) कुश्ती- हर्षिता केवट (रामपुर बघेलान), पुष्पा सिंह (उचेहरा), साक्षी पटेल (रामनगर), सुषमा सिंह (उचेहरा), पुष्पांजलि रावत (उचेहरा), अनामिका सिंह (रामपुर बघेलान), रुपा सिंह (उचेहरा), सानू केवट (उचेहरा) विभिन्न वर्गों में विजेता रहीं। - एथलेटिक्सः-
100 मीटर दौड़
प्रथम-आंचल साकेत (उचेहरा)
द्वितीय-क्रांति लोधी (नागौद)
तृतीय-नैंसी गुप्ता (सोहावल)
200 मीटर दौड़
प्रथम-मुस्कान साकेत (उचेहरा)
द्वितीय-महजमी फातिमा (रामनगर)
तृतीय-मानसी सिंह (रामपुर बघेलान)
400 मीटर दौड़
प्रथम-कमला पाल (उचेहरा)
द्वितीय-कविता मल्लाह (सोहावल)
तृतीय-रुचि विश्वकर्मा (नागौद)
1000 मीटर दौड़
प्रथम-ज्योत्सना सिंह (उचेहरा)
द्वितीय-विभूति सिंह (सोहावल)
तृतीय-सोनम तिवारी (रामनगर)
गोला फेंक
प्रथम-अंशू रावत (मैहर)
द्वितीय-आसमा (नागौद)
तृतीय-खुशी केवट (सोहावल)
भाला फेंक
प्रथम-गोमती सिंह (उचेहरा)
द्वितीय-साक्षी पटेल (रामनगर)
तृतीय-आंकाक्षा त्रिपाठी (रामपुर बघेलान)
ऊंची कूंद
प्रथम-आंचल पटेल (रामनगर)
द्वितीय-रुपा साकेत (उचेहरा)
तृतीय-तनु त्रिपाठी (सोहावल)
_
लंबी कूंद
प्रथम-अस्मि भारती (सोहावल)
द्वितीय-रुचि कुशवाहा (रामनगर)
तृतीय-शिवा तिवारी (नागौद)