Friday , November 1 2024
Breaking News

Satna: घोषणाओं के पालन की अपडेट स्थिति पोर्टल पर फीड करें- कलेक्टर


समय-सीमा बैठक में सीएम घोषणा के कार्यों की क्रियान्वयन की समीक्षा

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जिले में भ्रमण के दौरान की गई घोषणाओं के पालन और विकास कार्यों के क्रियान्वयन की स्थिति संबंधित विभागो के अधिकारियों को पोर्टल पर अपडेट रखने के निर्देश दिये हैं। सोमवार को समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में कलेक्टर ने सीएम घोषणा के पालन और विकास कार्यों के संबंध में की गई कार्यवाही की समीक्षा की। इस मौके पर अपर कलेक्टर संस्कृति जैन, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, एसडीएम धीरेन्द्र सिंह, नीरज खरे, एसके गुप्ता, केके पांडेय, राजेश मेहता, एचके धुर्वे, सुधीर बेक, जनपद के सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ तथा जिला विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि पिछले हफ्ते 13 हजार 801 शिकायते लंबित थीं। इस हफ्ते शिकायतों के निराकरण के बाद भी 13 हजार 942 शिकायतें लंबित हो गई हैं। राजस्व विभाग की एसडीएमवार समीक्षा करते हुये कलेक्टर ने कहा कि इस समय फसल कट रही है और खेत भी खाली हो रहे हैं। सीमांकन के जितने भी प्रकरण लंबित हैं, सबका अभियान स्वरुप निराकरण करें।
आयुष्मान कार्ड बनाने की समीक्षा में पाया गया कि नगरीय निकाय क्षेत्रों में इस हफ्ते 3045 कार्ड बनाए गए हैं। अब तक लक्ष्य के 84.13 प्रतिशत कार्ड बनाए जा चुके हैं। नगर परिषद चित्रकूट में 56.62 प्रतिशत, मैहर में 64.56 प्रतिशत और जैतवारा में 77.37 प्रतिशत अन्य की तुलना में कम कार्ड बनाए जाने पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता व्यक्त की। मैहर नगर पालिका में सर्वाधिक बैकलॉग 12562 शेष रहने पर सीएमओ के प्रति गहरी नाराजगी जाहिर की। जनपद पंचायतों की समीक्षा में पाया गया कि अब तक 73.75 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति कर ली गई है। मझगवां जनपद में सबसे कम 53.74 प्रतिशत, उचेहरा में 65 प्रतिशत ही कार्ड बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 15 लाख 52 हजार 511 लक्ष्य के विरुद्ध अभी 4 लाख 7 हजार 478 कार्ड बनाया जाना शेष है।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के आवेदनों की समीक्षा करते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार दिसंबर के पहले सप्ताह से संभागवार हितग्राहियों को लाभान्वित करने शिविर आयोजित होंगे। संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री जन सेवा हितलाभ वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ग्राम स्तर और वार्ड स्तर के हितलाभ वितरण शिविर में किया जाएगा। नगरीय निकाय के वार्ड स्तर और ग्राम स्तर पर मुख्यमंत्री जन सेवा हितलाभ वितरण शिविर में हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र एवं हितलाभ वितरण की पूरी तैयारी रखें। बैठक में सीएम किसान कल्याण योजना के शेष 23 हजार 389 किसानों का सत्यापन शीघ्र कराने के निर्देश दिए गए।
जल जीवन मिशन की समीक्षा में बताया गया कि इस माह अब तक 750 घरेलू कनेक्शन किए गए हैं। रेट्रोफिटिंग की स्वीकृत 100 नल जल योजना में 43 पूर्ण और नवीन स्वीकृत 120 नल जल योजना में 35 पूर्ण कर ली गई हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा तीन ब्लाकों की कुल स्वीकृत 220 नल जल योजनाओं में से 78 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर ने जिले के 5 विकासखंडों के लिए क्रियान्वित बाणसागर सामूहिक ग्रामीण नल जल योजना के कार्यो की समीक्षा भी की।

दुकानों के निरीक्षण का मोटिव राशन वितरण में सुधार लाना

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने इस सप्ताह शासकीय उचित मूल्य दुकानों के निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा बड़े पैमाने पर अपने लक्ष्य अनुसार दुकानों की सघन जांच किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने निरीक्षण प्रतिवेदनों की समीक्षा में कहा कि राशन दुकानों के निरीक्षण का मोटिव राशन वितरण की व्यवस्था में सुधार लाना है। राशन दुकान प्रॉपर तरीके से खुलें और संचालित हो, हितग्राहियों को समय पर उचित तरीके से राशन मिले और पर्ची मिले, यही इस अभियान का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान पाई गई विसंगतियों और गड़बड़ी पर सुनिश्चित कार्यवाही भी करें।

ईआरओ नेट पर लंबित फार्म की समीक्षा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यक्रम में अब तक प्राप्त फॉर्म-6 की प्राप्तियां और निष्पादन पर ईआरओ नेटवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान लंबित फार्म-6 के कुल 4794 आवेदनों में से सर्वाधिक रैगांव विधानसभा के 1140 और मैहर विधानसभा के 771 लंबित पाए गए। कलेक्टर ने संबंधित ईआरओ को फॉर्म के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य अभी जिले में 8 दिसंबर तक चलेगा।

निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर बीएलओ निलंबित

फोटो निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी संस्कृति जैन ने विधानसभा क्षेत्र रामपुर बघेलान के मतदान केन्द्र क्रमांक 215 खरवाही (वर्तमान मतदान केन्द्र क्रमांक 212 खरवाही) के बीएलओ श्रीनिवास भारतीय (सहायक शिक्षक, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चोरहटा) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही निलंबन काल में उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सतना नियत किया गया है।

फोटो निर्वाचक नामावली संबंधी बैठक आज शाम 5 बजे

भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के संबंध में 29 नवंबर को अपरान्ह 5 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव से उपस्थित होने का आग्रह किया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: राज्यमंत्री की उपस्थिति में किसानों की संगोष्ठी

विकासखण्ड सोहावल में किसानों को दी गई सीधे बोनी की सलाह सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *