“खुशियों की दास्तां“
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग सतना द्वारा सशक्त वाहिनी योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही बेटियों के लिये निःशुल्क कोचिंग कक्षायें संचालित की जा रही हैं। इसी निःशुल्क कोचिंग कक्षा की दो छात्राओं हिलौधा नागौद निवासी नेहा सिंह परिहार और नयागांव खुटहा जैतवारा की शिवानी गुप्ता का चयन मध्यप्रदेश पुलिस में हुआ है। नेहा सिंह परिहार की पदस्थापना रीवा जिले में एवं शिवानी गुप्ता की पदस्थापना सिंगरौली जिले में हुई है।
नेहा और शिवानी ने अपने कैरियर निर्माण की खुशी जाहिर करते हुये बताया कि पढ़ाई के दौरान ही मन में पुलिस में भर्ती होकर देशभक्ति और जनसेवा का जज्बा पनप रहा था। उचित मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण के अभाव में असमंजस की स्थिति बनी हुई। तभी नेहा और शिवानी को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग सतना द्वारा सशक्त वाहिनी अभियान के तहत संचालित निःशुल्क कोचिंग क्लास की जानकारी मिली। इन्होने आवेदन किया और प्रवेश परीक्षा उपरांत प्रतियोगी परीक्षा तथा पुलिस भर्ती की कोचिंग में सम्मिलित हुईं। दृढ़ इच्छाशक्ति और निःशुल्क कोचिंग में दिये गये परामर्श एवं प्रशिक्षण से नेहा और शिवानी का हौसला बढ़ा।
भर्ती निकलने पर दोनो बेटियों ने आवेदन किया और भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुईं। प्रथम प्रयास में ही नेहा और शिवानी को आरक्षक पद पर नियुक्ति मिली। वर्तमान नेहा की पदस्थापना रीवा में और शिवानी की सिंगरौली में की गई है। दोनो बेटियो ने प्रदेश सरकार द्वारा महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से बेटियों के सशक्तिकरण के लिये जा रहे प्रयासों की सराहना की है और अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, परिजनों और सशक्त वाहिनी अभियान को दिया है।