Sunday , December 22 2024
Breaking News

Satna: उर्पाजन केंद्रो में सभी आवश्यक संसाधनो की पूर्ति करायेंः संस्कृति जैन

खाद्य, सहकारिता एवं उपार्जन संबंधी बैठक


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/
राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में धान की खरीदी 28 नवंबर से 16 जनवरी 2023 तक निर्धारित केंद्रों में की जाएगी। अपर कलेक्टर संस्कृति जैन ने खाद्य, सहकारिता और उपार्जन संबंधी समीक्षा बैठक में सभी धान खरीदी केंद्रों में पूर्व से ही सभी आवश्यक संसाधनों की पूर्ति और तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, जिला खाद्य अधिकारी केके सिंह, सहायक आपूर्ति अधिकारी केएस भदौरिया, महाप्रबंधक केंद्रीय सहकारी बैंक सुरेशचंद्र गुप्ता, जिला प्रबंधक वेयरहाउस आरके शुक्ला सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
उपार्जन संबंधी तैयारी बैठक में बताया गया कि इस वर्ष 2040 रुपए प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाएगी। जिले में धान खरीदी के लिए 138 खरीदी केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। धान खरीदी के लिए 1 लाख 31 हजार 302 हेक्टेयर रकबा पंजीकृत किया गया है। 74 हजार 799 किसान सत्यापित किए गए हैं और 1 लाख 27 हजार 452 हेक्टेयर रकबा सत्यापित किया गया है। जिले में इस वर्ष 4.5 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी अनुमानित है। खरीदी केंद्रों में 38 गोदाम स्तरीय खरीदी केंद्र प्रस्तावित है। जिला प्रबंधक वेयरहाउसिंग ने बताया कि भंडारण क्षमता 5.32 लाख मीट्रिक टन की उपलब्ध है। जिनमें 2 लाख 20 हजार एमटी स्वयं के संसाधन, 24 हजार एमटी किराये के गोदाम और 1 लाख 36 हजार 500 मीट्रिक टन कैप की क्षमता होगी।
अपर कलेक्टर संस्कृति जैन ने धान खरीदी प्रारंभ होने से पूर्व जिले के सभी खरीदी केंद्रों में डिवाइस, कंप्यूटर ऑपरेटर, तराजू, बाट-कांटा, वेइंग मशीन, मॉइश्चर मीटर, बारदाना, परिवहन मैपिंग एवं किसानों की सुविधाओं के लिए सभी आवश्यक प्रबंध और व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है उर्वरक

4603 मीट्रिक टन यूरिया एवं 1318 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध

शासन द्वारा सतना जिले को नियमित रूप से पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जा रही है। जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। पर्याप्त मात्रा में खाद का भंडारण है। रबी फसलों के लिये किसानों को खाद की समुचित आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। साथ ही खाद की रैक प्राप्त होने के अनुसार डीएपी और यूरिया का वितरण किसानों को किया जा रहा है। सतना जिले में सहकारी समिति विपणन संघ तथा निजी विक्रेताओं के पास 24 नवम्बर की प्रातः 11 बजे तक की स्थिति में 8464.54 मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरक भंडारित है। इनमें सहकारी समितियों एवं संस्थानों में 3831.42 मीट्रिक टन तथा निजी संस्थानों में 4633.11 मीट्रिक टन की उपलब्धता है। उपलब्ध मात्रा यूरिया 4603.93 मीट्रिक टन, डीएपी 1318.7 मीट्रिक टन, एमओपी 134.35 मीट्रिक टन, एनपीके 1018.10 मीट्रिक टन एवं एसएसपी 1389.45 मीट्रिक टन की उपलब्धता सहकारी एवं निजी विक्रय प्रतिष्ठानों में है।


उप संचालक कृषि केसी अहिरवार ने बताया है कि शासन के आदेश अनुसार प्रत्येक डबल लॉक केन्द्र पर पीओएस मशीन के माध्यम से किसानों को उर्वरक का वितरण सरलता से किया जा रहा है। सर्वर डाउन होने की समस्या के फलस्वरुप ऑफलाइन भी खाद वितरण की सुविधा शासन द्वारा दी गई है। इसके लिये उन्हें कृषि भूमि के कागजात और आधार कार्ड दिखाना होगा। उर्वरक की जिले में लगातार आपूर्ति बनी हुई है। जो कृषक सहकारी समिति के सदस्य है वे सहकारी संस्था से एवं जो कृषक डिफाल्टर है अथवा सहकारी समिति के सदस्य नहीं है, वे उर्वरक अपने नजदीकी विपणन संघ के गोडाउन (डबल लॉक या मार्केटिंग सोसायटी/एमपी एग्रो अथवा निजी विक्रेता से निर्धारित दर पर उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं।

जिला सलाहकार समिति की बैठक आज

कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में गर्भधारण प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीसी एंड पीएनडीटी) के तहत गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक 25 नवंबर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आयोजित होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी ने समिति के सदस्यों एवं संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने के लिये कहा है।

प्रमुख सचिव खाद्य 25 नवम्बर को करेंगे समीक्षा

प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति श्री उमाकांत उमराव द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं खरीफ उपार्जन की समीक्षा बैठक 25 नवम्बर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कलेक्ट्रेट रीवा के मोहन सभागार में आयोजित की जा रही है। बैठक में रीवा एवं शहडोल संभाग में खाद्यान्न वितरण तथा उपार्जन तैयारियों की समीक्षा की जायेगी। रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।

च्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए अनुपस्थित अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर

उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए दस्तावेज सत्यापन कराने के लिए अनुपस्थित अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर दिया जा रहा है। आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा दस्तावेज सत्यापन नहीं कराया गया है, उन्हें अंतिम अवसर दिया जा रहा है। अभ्यर्थी 25 नवम्बर 2022 को उनके लिए निर्धारित केन्द्र पर उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन करा सकते हैं। 25 नवम्बर को दस्तावेज सत्यापन नहीं कराने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता मान्य नहीं होगी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *