Friday , June 7 2024
Breaking News

Satna: चार्टर्ड एकाउंटेंट संजय सिंघई राष्ट्रीय शील्ड पैनल में नामित

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ नगर के लब्धप्रतिष्ठ चार्टर्ड एकाउंटेंट सीए सिंघई संजय जैन को इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की “आईसीएआई अवार्ड्स फॉर एक्सेलेन्स इन फाइनैन्शल रिपोर्टिंग” के शील्ड पैनल में विषय विशेषज्ञ के रूप में सम्मिलित किया गया है। ज्ञातव्य है कि आईसीएआई की रिसर्च कमेटी प्रति वर्ष अखिल भारतीय स्तर पर सरकारी एवं निजी क्षेत्र के संस्थानों द्वारा तैयार किए गए वार्षिक लेखा को इस शील्ड पैनल के निर्णयानुसार स्वर्ण, रजत एवं ताम्र पत्रों से सम्मानित करती है। वैश्विक रूप से इस पुरुष्कार को बहुत सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है।
इस समिति में इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं रिसर्च कमेटी के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के अतिरिक्त पूरे देश से 24 विषय विशेषज्ञ नामित किए जाते हैं जो विभिन्न क्षेत्रों जैसे सरकारी उपक्रम, बैंक, कंपनी, एनजीओ के लेखाओं की समीक्षा करते हैं। सीए सिंघई संजय जैन ने विगत दिनों सम्पन्न शील्ड पैनल की प्रथम बैठक में भाग लिया एवं उन्हें उनकी रुचि अनुरूप ट्रस्ट एवं एनजीओ हेतु जिम्मेदारी दी गई। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर शहरवासियों एवं उनके शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

About rishi pandit

Check Also

Umaria: टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी कमांडर जीप, 2 की मौत, 3 गंभीर

इलाज उमरिया चिकित्सालय में चल रहा हैउपचार के दौरान बूदा बाई उम्र 38 वर्ष की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *