Saturday , September 28 2024
Breaking News

Satna: बाल दिवस के अवसर पर संघर्षरत बालकों के उत्थान के लिये पुनर्समेकन कार्यक्रम संपन्न


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ किशोर न्याय बोर्ड सतना एवं जिला बाल संरक्षण कार्यलय महिला एवं बाल विकास के संयुक्त तत्वाधान में बाल दिवस के अवसर पर सोमवार को विधि से संघर्षरत बालकगण के पुनर्समेकन कार्यक्रम का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार श्रीवास्तव के मुख्यातिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश एससी राय, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड शुभांगी पालो दत्त, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड डॉ श्रवण कुमार तिवारी, पूर्णिमा त्रिपाठी, परिवीक्षा अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह सहित चाइल्ड लाइन समन्वयक अलका सिंह एवं चाइल्ड लाइन टीम एवं किशोर न्याय बोर्ड के स्टॉफ मेंबर उपस्थित थे।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में विधि से संघर्षरत बालकों के द्वारा तैयार की गई कलाकृतियों के प्रदर्शन हेतु आयोजित प्रदर्शनी में उनके द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया और चाइल्ड लाइन सतना के सौजन्य से बालकों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉं दी गई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों के लिये आशीष वचन एवं बाल दिवस के अवसर पर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएॅं दी गई। प्रथम तीन कलाकृतियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया एवं सभी बालक-बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुये उन्हें पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का संचालन बाल संरक्षण अधिकारी अमर सिंह चौहान द्वारा किया गया।

About rishi pandit

Check Also

Satna: खर्चों को करें नियंत्रित, ऋण की वसूली प्रक्रिया बढ़ाएं-कलेक्टर

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 62वीं वार्षिक साधारण सभा संपन्न सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *