फीवर क्लीनिक में आने वाले सभी मरीजों को दवाईयों का किट उपलब्ध कराने के निर्देश
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक संपन्न
शादी समारोहों में सभी के लिए मास्क अनिवार्य
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री कटेसरिया ने जिले में प्रतिदिन 325 आरटीपीसीआर एवं 225 आरएटी सहित कुल 550 जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि फीवर क्लीनिक में जांच कराने आने वाले सभी मरीजों को दवाईयों की किट अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि होम आइसोलेट पॉजीटिव मरीजों के घर के सामने पोस्टर अनिवार्य रूप से लगवाए जाएं।
इस कार्य के लिए उन्होने वाहन व्यवस्था के साथ अलग से कर्मचारियों की टीम तैनात करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। बैठक में कलेक्टर ने रेफर जाने वाले मरीजों को प्राथमिक इलाज उपलब्ध कराने के बाद आक्सीजन के साथ रेफर करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस के ज्यादातर संक्रमित मरीजों की हिस्ट्री, परिचितों से ही है। इसलिए शादी समारोह में सम्मिलित होने वाले सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी बनाएं रखें, साबुन या सैनेटाईजर से हांथ धोते रहें तथा कोविड-19 से बचाव के दिशा-निदेर्शों का पालन कराएं। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्री अमनबीर सिंह बैस, अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके अवधिया, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा बीएमओं उपस्थित रहें।