Sunday , May 12 2024
Breaking News

Satna: आवास योजना में संतोषजनक प्रगति लायें- कलेक्टर


नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा ने नगरीय निकायों द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में चल रहे आवास निर्माणों में और अधिक गति लाकर अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने गुरुवार को नगर पालिका मैहर और जिले की नगर परिषदों के सीएमओ तथा शहरी विकास अभिकरण के अधिकारियों की बैठक लेकर नगरीय प्रशासन विभाग की संचालित योजनाओं की समीक्षा की। इस मौके पर अपर कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी शहरी विकास संस्कृति जैन भी उपस्थित रहीं।
प्रधानमंत्री आवास शहरी की समीक्षा में बताया गया कि बीएलसी घटक में नगरीय निकायों में अब तक स्वीकृत 16 हजार 370 आवासों में कुल 8063 आवास पूरे किए गए हैं। एक माह में 334 आवासों को पूर्ण किया गया है। जिनमें मैहर नगर पालिका में स्वीकृत 3646 आवासों में 1935 पूर्ण, नगर परिषद चित्रकूट में स्वीकृत 964 में 306 पूर्ण, नागौद में 1032 आवासों में 747 पूर्ण, उचेहरा में 1544 में से 897 पूर्ण, अमरपाटन में 539 में 424 आवास पूर्ण किए गए हैं। जबकि रामपुर बघेलान में स्वीकृत 1599 आवासों में 690 पूर्ण और एएचपी घटक में 216 आवासों में 154 का आवंटन किया जा चुका है। नगर परिषद कोठी में स्वीकृत 630 आवासों में 475, जैतवारा में 698 में 319, बिरसिंहपुर में 1677 में 661 और कोटर में 326 में से 200 तथा न्यू रामनगर में स्वीकृत 3715 आवासों में अब तक 1381 आवास पूर्ण किए गए हैं।
कलेक्टर ने चित्रकूट, रामपुर बघेलान, जैतवारा, बिरसिंहपुर नगर परिषद में आवासों की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। पीएम स्वनिधि की समीक्षा में बताया गया कि कुल 6901 लक्ष्य के विरुद्ध 4950 हितग्राही प्रकरणों की स्वीकृति और 4641 हितग्राहियों को 10 हजार रुपये का ऋण वितरित किया गया है। पीएम स्वनिधि के द्वितीय चरण में 20 हजार रुपए लोन वाले लक्ष्य 3904 हितग्राही के विरुद्ध 943 में स्वीकृति और 653 प्रकरण वितरित हुए हैं। कलेक्टर ने पीएम स्वनिधि के 10 हजार रुपए का लोन चुकता कर देने वाले हितग्राहियों के प्रकरण बैंक से क्लोज कराकर अगले चरण का 20 हजार रुपये के ऋण स्वीकृति की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
राजस्व वसूली की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि नगर परिषदें अपनी स्वयं की आय का स्त्रोत भी विकसित करें और वित्तीय वर्ष समाप्ति तक 80 प्रतिशत राजस्व वसूली की जानी चाहिए। आयुष्मान कार्ड की समीक्षा में बताया गया कि नगरीय निकायों ने लक्ष्य 1 लाख 39 हजार 526 कार्ड के विरुद्ध 1 लाख 2 हजार 399 आयुष्मान कार्ड बनाए हैं। जिनमें नगर परिषद रामपुर बघेलान में 24 शेष, कोठी में 224 और नागौद में 1212 कार्ड बनाने शेष हैं। स्व-रोजगार के लिए ऋण प्रदान करने की योजना एनयूएलएम में कमजोर प्रगति पर सीएमओ उचेहरा, कोठी, बिरसिंहपुर को छोड़कर सभी सीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान सीएमओ जैतवारा, रामनगर, मैहर, चित्रकूट को कमजोर प्रगति पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

राजस्व वसूली संतोषजनक नहीं होने पर प्रभारी राजस्व अधिकारी को नोटिस

कलेक्टर ने की नगर निगम के परियोजना कार्यों की समीक्षा


कलेक्टर अनुराग वर्मा ने गुरुवार को नगर निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की संचालित योजनाओं और परियोजना कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। मांग के विरुद्ध संतोषजनक राजस्व की वसूली नहीं होने पर कलेक्टर ने प्रभारी राजस्व अधिकारी नगर निगम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर कलेक्टर संस्कृति जैन, उपायुक्त भूपेंद्र देव परमार सहित अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
नगर निगम की समीक्षा बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के एएचपी घटक में 2446 स्वीकृत आवास के विरुद्ध 2597 हितग्राही का पंजीयन हुआ है। जिनमें 1356 आवास हितग्राहियों को आवंटित किए गए हैं। जबकि अब तक 1112 आवास कंप्लीट हुए हैं। बीएलसी घटक में स्वीकृत 4235 आवासों में 3118 आवास पूर्ण कर लिए गए हैं।
अमृत सीवरेज योजना में पैकेज-1 जोन-1 के तहत 42 करोड़ 66 लाख और पैकेज-2 जोन-2 में 119 करोड़ रुपए की परियोजना क्रियान्वित की जा रही है। संपत्ति कर की समीक्षा में पाया गया कि नगर निगम के अधीन 71 हजार 818 कुल संपत्तियां हैं। जिनमें 52602 आवासीय और 8835 रिक्त भूखंड हैं। जिनसे संपत्ति कर लिया जाता है। राजस्व वसूली में इस वर्ष की कुल मांग 48 करोड़ 6 लाख 32 हजार के विरुद्ध 8 करोड़ 82 लाख 61 हजार 887 रुपए अर्थात 18.36 प्रतिशत की वसूली हुई है। कलेक्टर ने राजस्व वसूली ठीक नहीं होने पर प्रभारी अधिकारी राजस्व को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
किराया शाखा द्वारा बताया गया कि नगर निगम के स्वामित्व की 2634 दुकानें हैं। जिनके किराए की मांग 3 करोड़ 25 लाख 80 हजार के विरुद्ध 1 करोड़ 44 लाख 41 हजार 865 रुपए अर्थात 43 प्रतिशत वसूली हुई है। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में प्राप्त कुल 20 हजार 222 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। संबल योजना में 2796 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा के दौरान नगर निगम में 92 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बन जाने पर संतोष व्यक्त किया।

स्मार्ट सिटी सतना के 171 करोड़ रुपये लागत के 25 प्रोजेक्ट वर्क पूर्ण


सतना स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड के तहत अब तक 171 करोड़ 13 लाख रुपये लागत के 25 प्रोजेक्ट वर्क पूरे कर लिए गए हैं। स्मार्ट सिटी के तहत 298 करोड़ 60 लाख रुपये लागत के 23 प्रोजेक्ट कार्यशील हैं। जिनमें नेक्टर झील का कार्य 88 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। 27 करोड़ 74 लाख रुपये लागत की नेक्टर झील का कार्य जनवरी 2023 में पूरा हो जाएगा। इस आशय की जानकारी गुरुवार को कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्मार्ट सिटी परियोजना अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में दी गई। इस मौके पर अपर कलेक्टर संस्कृति जैन, उप आयुक्त नगर निगम भूपेंद्र देव परमार सहित स्मार्ट सिटी के अधिकारी और क्रियान्वयन एजेंसी के अधिकारी उपस्थित थे।
स्मार्ट सिटी योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि परियोजना के कार्यों में और तेजी लाकर चल रहे कार्यों को शीघ्र पूरा कराएं। निविदारत सभी कार्यों में वर्क ऑर्डर जारी कर कार्य शीघ्र प्रारंभ करें। बैठक में बताया गया कि नेक्टर झील का कार्य जनवरी 2023 में पूरा हो जाएगा। इसके बाद नेक्टर झील का संचालन 10 वर्ष के एग्रीमेंट पर बिडर द्वारा किया जाएगा। इसी प्रकार 5 करोड़ 72 लाख रुपये लागत का सिंथेसिस फेज-वन का डिजाइन, निर्माण कार्य 98 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। 29 करोड़ 95 लाख रुपये लागत के इंटेलिजेंट वाटर मैनेजमेंट विद स्काडा प्रोजेक्ट का कार्य 71 प्रतिशत पूरा हुआ है। 4 करोड़ 12 लाख रुपए से हो रहे अमौधा तालाब का विकास और निर्माण कार्य 89 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। 17 करोड़ की डालीबाबा से सतना नदी तक स्मार्ट रोड का कार्य 72 प्रतिशत, 6 करोड़ 14 लाख रुपये लागत से जगतदेव तालाब का विकास कार्य, 2 करोड़ 97 लाख रुपये लागत से फल सब्जी मंडी का निर्माण, 8 करोड़ 26 लाख रुपये से वेंकटेश्वर मंदिर के सौंदर्यीकरण और विकास के कार्य, 10 करोड़ रुपये लागत से नारायण तालाब के पुनर्निर्माण के कार्य और 35 करोड़ लागत का मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का कार्य प्रगति पर है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: नेशनल लोक अदालत 11 मई को

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2024 की दूसरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *