चिन्मय ज्ञान यज्ञ
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्था चिन्मय मिशन के वरिष्ठ आचार्य परमपूज्य स्वामी प्रबुद्धानन्द सरस्वती का सतना प्रवास गुरुवार 17 नवंबर को होना निश्चित हुआ है। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद सभागार सरस्वती विद्यालय कृष्णनगर में सायं छः बजे जीवन प्रबंधन विषय पर स्वामी जी का व्याख्यान होगा।
चिन्मय मिशन के सदस्य प्रदीप नायक ने बताया कि स्वामी प्रबुद्धानन्द ने संदीपनी साधनालाय हिमालय सिद्धबाड़ी से पूज्य स्वामी सुबोधानंद एवं स्वामी अद्वैतानन्द के आचार्यकत्व में वेदांत अध्ययन किया। आप चिन्मय मिशन इंदौर के प्रमुख हैं। आपने बालकों एवं युवाओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिए विशेष प्रयत्न किया है। सतना सेंटर प्रमुख ब्रह्मचारिणी गार्गी चैतन्य ने समस्त साधको से इस पुण्य अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया है।