Saturday , December 28 2024
Breaking News

खादय विभाग ने पकड़ा 5 लाख का 18 क्विंटल मिलावटी मावा

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ त्योहारी सीजन के बाद भी शहर में मिलावटी मावे की आवक बाहर से जारी है। इसी सिलसिले में खाद्य विभाग की टीम ने सोमवार को शहर के कोलंगवा, सिविललाइन व नागौद में मिलावटी मावे की बड़ी खेप हाथ लगी।अलग अलग स्थानों से जप्त किया गए 18 क्विंटल मावे की कीमत 5 लाख रुपये बताई गई है।

बताया जाता है कि खाद्य विभाग को सूत्रों से खबर लगी थी कि शहर के कई बड़े मिठाई विक्रेता मिठाइयों को बनाने में मिलावटी मावे का उपयोग कर रहे हैं जिसकी आवक ग्वालियर से हो रही है। इस खबर के बाद खाद्य विभाग सक्रिय हुआ और सबसे पहले कोलगंवा बस स्टैंड पर दबिश दी। खाद्य विभाग ने इस दौरान कार्रवाई के लिए पुलिस को भी अपने साथ ले लिया। जैसे ही सोनू ट्रेवल्स की बस स्टैंड पर पहुंची तो बस के क्लीनर ने ग्वालियर से आये मिलावटी मावे की बोरियां नीचे उतारनी शुरू कर दीं। बस से तकरीबन 8 क्विंटल मिलावटी मावा उतारा गया। इस सिलसिले में जब खाद्य विभाग की टीम ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर से पूछताछ की तो वे इस संबंध मे कोई ठोस जवाब नहीं दे सके। लिहाजा विभाग ने मावे को जप्त कर लिया। इसी तरह की कार्रवाई खाद्य विभाग ने सिविललाइन चौराहे व नागौद बस स्टैंड पर भी की। समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उपरोक्त दोनों जगह कितना मावा टीम के हाथ लगा है। बताया गया है कि मावे की बोरियों के ऊपर किसी सोनू का नाम लिखा हुआ है।

कोडवर्ड के जरिये सप्लाई

खाद्य विभाग की टीम के मुताबिक मिलावटी मावे की बड़ी खेप ग्वालियर व उसके आसपास के इलाकों से आती है। इस तरह का कारोबार करने वाले मिष्ठान विक्रेता और सप्लायर बोरियों में कोडवर्ड लिख कर सप्लाई करते हैं जिससे असली मिलावटखोर तक पहुंचने में थोड़ी परेशानी होती है। फिलहाल खाद्य विभाग बरामद मावे, उसके सप्लायर और मावे की मिठाइयां बना कर ग्राहकों को जहर बांटने वाले मिष्ठान विक्रेता की जांच-पड़ताल में जुटा है।

बड़ी दुकानों के लिए आई थी बड़े खेप

सूत्रों के मुताबिक मावे की यह बड़ी खेप रीवा रोड स्थित एक मिष्ठान भंडार के लिए आई है जिसके चौक बाजार, बिरला रोड में भी मिठाई की बड़ी दुकानें हैं। इसके साथ ही भरहुत नगर स्थित एक मिष्ठान विक्रेता का नाम भी सामने आ रहा है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *