जनजातीय कार्य मंत्री ने की मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की समीक्षा
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार गरीबों के उत्थान के लिए संकल्पित है। शासन द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देकर गरीबों की जिंदगी बदलने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रत्येक पात्र हितग्राही को शासन की योजना का लाभ सुनिश्चित रूप से मिल सके। इसके लिए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाया जा रहा है। जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सतना जिले में चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की कार्यवाहियों की समीक्षा कर रहीं थी। इस मौके पर विधायक नागौद नागेन्द्र सिंह, विधायक रामपुर बघेलान विक्रम सिंह, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, जिलाध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी, डीएफओ विपिन पटेल, एसडीएम सिटी नीरज खरे तथा सभी विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि जन कल्याण के अनुकरणीय प्रयास राज्य शासन द्वारा किए जा रहे हैं। शासन की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत घर-घर पहुंचाया जा रहा है। अभियान के दौरान प्राप्त आवेदनों का गंभीरता पूर्वक परीक्षण कर प्रत्येक पात्र हितग्राही को लाभ पहुंचाने के निर्देश मंत्री सुश्री मीना सिंह ने अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि सुनिश्चित करें कि अभियान के पश्चात कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित नहीं रहें। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना गरीब परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। गांव-गांव, शहर के वार्ड स्तर पर मुनादी और डोंडी पिटवाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के स्थानों का प्रचार-प्रसार करें, ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सके।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में सतना जिला 51वें पायदान से 32वें स्थान पर आ गया है। जिले में 15 लाख 5 हजार 972 आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 9 लाख 36 हजार 232 कार्ड जनरेट कर बनाये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दौरान जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 1 लाख 58 हजार 690 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें 99 प्रतिशत अर्थात 1 लाख 57 हजार 519 आवेदन स्वीकृत कर लिए गए हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ परीक्षित झाड़े ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की जानकारी में बताया कि सतना जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कुल 908 सेवा शिविरों में 1 लाख 93 हजार 399 आवेदन प्राप्त कर दर्ज किए गए। इन आवेदनों में 1 लाख 86 हजार 286 आवेदन अर्थात 96 प्रतिशत लाभ देने के लिए स्वीकृत हुए हैं। पूरे अभियान में 4734 आवेदन पात्रता पूरी नहीं करने पर अस्वीकृत हुए हैं तथा 2376 आवेदन अभी विभागों के पास कार्यवाही में लंबित हैं।
जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने अभियान के दौरान प्राप्त राजस्व मामलों से संबंधित आवेदनों पर चर्चा करते हुए फौती नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन जैसे राजस्व के अन्य मामलों को भी प्राथमिकता और अभियान स्वरूप निराकरण करने के निर्देश दिए। जाति प्रमाण पत्र के आवेदनों में उसका गंभीरता पूर्वक परीक्षण करने के बाद ही निरस्त किए जाने की कार्यवाही अमल में लाने की सलाह दी। जनजातीय कार्य मंत्री ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण और शहरी आवास योजना, जल जीवन मिशन के कार्य, नल जल योजनाओं की स्थिति, संबल योजना, अमृत सरोवर, ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, पशुपालन क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं वृद्धाश्रम संचालन की भी समीक्षा की। इस मौके पर जिले में नवाचार के रूप में किए जा रहे प्रयोग मझगवां में कुपोषण के विरुद्ध प्रोजेक्ट बचपन, कोविड प्रभावित परिवार के बच्चों के लिए निजी स्पॉन्सरशिप योजना, बाल वस्त्र दान अभियान, स्मार्ट सिटी के स्मार्ट सतना हैकथॉन कार्यक्रम, आईएएस और पीएससी की कोचिंग क्लास जैसे नवाचारों की जानकारी जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह को दी गई।