Saturday , December 28 2024
Breaking News

टीकमगढ़ पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को गैंग सहित पकड़ा

टीकमगढ़ पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को गैंग सहित पकड़ा

 थाना कोतवाली अंतर्गत आरोपियों को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
टीकमगढ़

फरियादी शंशाक जैन पिता ओमप्रकाश जैन उम्र 34 साल नि० सुधा सागर स्कूल के पास तालाबपुरा डोडाघाट ललितपुर ने थाना उपस्थित आकर एक टाइपसुदा स्व हस्ताक्षरित आवेदन पत्र आरोपीगण देवी सिंह, अशोक जैन, लच्छुवा प्रसाद, हीरा सिंह एवं प्रिया उर्फ विनीता लूनिया शादी के नाम पर धोखाधड़ी कर षडयंत्र बनाकर रुपये एवं जेवरात हङप लेने बाबत् संबंध मे पेश किया आवेदन पत्र के मजमून से प्रथम दृष्टया अपराध धारा 319(2),318(4), 61(2), 3(5) BNS का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम द्वारा निर्देशित एवं एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे  के मार्गदर्शन में निरीक्षक पंकज शर्मा प्रभारी थाना कोतवाली मय हमराह पुलिस के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये एवं तत्परता से आरोपियान की तलाश की गयी जो सूचना मिली की देवी सिंह, अशोक जैन, लच्छुवा प्रसाद, हीरा सिंह एवं प्रिया उर्फ विनीता लूनिया ग्राम पठा स्टेण्ड पर दिखाई दिये जो कही वाहर जाने की फिराक में दिख रहे है। जो सूचना ग्राम पठा स्टैण्ड मय टीम के पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपियान देवी पिता दशरथ अहिरवार उम्र 31 साल नि० ग्राम तखा मजरा थाना देहात टीकमगढ 2- अशोक पिता प्रेमचंद्र जैन उम्र 35 साल नि० ग्राम पपौरा माडूमर टीकमगढ, 3-लछुआ पिता सूका अहिरवार उम्र 65 साल नि0 ग्राम गुदनवारा टीकमगढ, 4-हीरालाल उर्फ हीरा सिंह पिता रामलाल अहिरवार उम्र 32 साल नि0 ग्राम गुदनवारा टीकमगढ 5- विनीता उर्फ प्रिया सिंह पुत्री भागचंद्र नुनिया उम्र 26 साल नि0 मकान नं0 2812 बंधा गुडाहा थाना रीठी जिला कटनी टीकमगढ को मौके पर दस्तयाव कर गिर. किया गया।

जो अपराध में उपरोक्त आरोपियान पास से नगद रूपये, मोबाइल, जेवरात कुल कीमती 2,40,000/- रूपये का बरामद किया गया। आरोपियान उपरोक्त को गिर. कर जेआर पर पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक पंकज शर्मा, सउनि० सतीष त्रिपाठी, प्रआर0 148 मोहन, प्रआर0 173 भूपेन्द्र, प्रआर0 02रतिराम, मप्रआर0 485 अफरोज, आर0 607 छोटेलाल, महिला आर0 563 सुधा चौधरी,सराहनीय भूमिका  रही

About rishi pandit

Check Also

गरिमा में प्रथम अवसर में ही उत्तीर्ण की आईसीए आई की परीक्षा

मंडला कल दिनांक 26 दिसंबर 2024 आईसीए आई के द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में जिले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *