Tuesday , July 9 2024
Breaking News

डाक घर बचत खाते में जमा राशि का नियम बदला, अब रखना होगा इतना मिनिमम बैलेंस वर्ना लगेगा शुल्‍क

Post Office:newdelhi/ यदि आप डाक घर में अपना बचत खाता चलाते हैं या लघु बचत योजना में पैसा निवेश करते हैं तो यह आपके काम की खबर है। अब डाक घर में जमा राशि रखने का नियम बदल गया है। यानी अब आपको कम से कम 500 रुपए बतौर मिनिमम बैलेंस रखना होगा। अगर बचत खाते में जमा रकम शून्य हो जाता है तो वह खाता बंद हो जाएगा। यह नियम आगामी 12 दिसंबर से प्रभावी होकर लागू माना जाएगा। यदि आप न्‍यूनतम 500 रुपए जमा नहीं रखते हैं तो आपको इस पर शुल्‍क का भी भुगतान करना पड़ सकता है। वर्तमान में डाक घर बचत खाते के तहत सिर्फ चेकबुक सुविधा लेने वाले खाताधारकों को 500 रुपये न्यूनतम बैलेंस रखना होता है। जिनके पास चेकबुक नहीं है, वे 50 रुपए का बैलेंस रख सकते हैं। डाक विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 11 दिसंबर, 2020 के बाद सभी बचत खाते में कम से कम 500 रुपये होने चाहिए। जिन खाताधारकों के खाते में 500 रुपये से कम राशि है, वे 11 दिसंबर तक अपने खाते में कम से कम 500 रुपये की राशि सुनिश्चित कर लें। अन्यथा वित्त वर्ष के अंत में खाते के रखरखाव के नाम पर 100 रुपये कट जाएंगे। डाक घर बचत खाते में अब कम से कम 500 रुपये रखना अनिवार्य होगा। नया नियम आगामी 12 दिसंबर से लागू होगा। बचत खाते में 500 रुपये नहीं रखने वाले खाताधारकों से शुल्क लिया जाएगा।

100 रुपया सर्विस चार्ज व 18 रुपया जीएसटी

डाक विभाग के नए नियम व गाइड लाइन के अनुसार न्यूनतम बैलेंस न रखने वाले खाताधारक को सर्विस टैक्स के रुप में 100 रुपया सर्विस चार्ज व 18 रुपया जीएसटी का देना होगा। अधिक दिनाें तक इस नियम की अनदेखी करने वाले ग्राहक का खाता बंद कर दिया जाएगा। सभी डाक घर व उपडाक घर के अफसरों को ऐसे ग्राहकों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। डाक विभाग अपने बैंकिंग सेक्टर को हाइटेक के साथ ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए गाइड लाइन बदल रहा है। डाक विभाग की बैंकिंग सेक्टर में बचत खाता का पहले न्यूनतम बैलेंस रखने की शर्त 50 रुपया प्रति खाता थी। एक साल पहले डाक विभाग के उच्चस्तरीय अफसरों ने डाक विभाग की बैंकिंग सेवा में कुछ नियमों में बदलाव किया, जिसमें 50 रुपया की जगह 500 रुपया न्यूनतम बैलेंस रखने की शर्त की गाइड लाइन जारी कर दीं।

About rishi pandit

Check Also

कुलगाम में अलमारी के पीछे बंकर में छिपे थे 4 आतंकी, वीडियो वायरल

कुलगाम जम्मू कश्मीर में सेना द्वारा आतंकवादियों के सफाए के लिए लगातार अभियान चलाए जा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *