Tuesday , April 30 2024
Breaking News

Satna: जनसुनवाई में 92 आवेदकों के प्रकरणों की हुई सुनवाई


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई में एसडीएम (सिटी) नीरज खरे, एसडीएम (ग्रामीण) रघुराजनगर सुरेश गुप्ता और संयुक्त कलेक्टर सुरेश जादव ने जिले के विभिन्न अंचलो से अपनी समस्याओं का आवेदन लेकर आये 92 आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के संबंध मे अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस मौके विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

जनसुनवाई में जमीन का सीमांकन कराने, अनुकंपा नियुक्ति, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, गरीबी रेखा से नाम काटने, खाद्यान पात्रता पर्ची, दाखिल-खारिज कराने, धान उपार्जन का भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध कब्जा हटाने, राशन कार्ड बनाने, विद्युत समस्या, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, जमीन का कब्जा दिलाने, चिकित्सा सहायता, रोजगार दिलाने संबंधी आवेदन लेकर आवेदक जनसुनवाई में पहुंचे। एसडीएम सिटी, एसडीएम ग्रामीण और संयुक्त कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

शासकीय आईटीआई सतना में कैंपस ड्राइव आज

कौशल विकास संचालनालय म.प्र. के तत्वाधान में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना द्वारा एक दिवसीय कैंपस ड्राइव का आयोजन 12 अक्टूबर 2022 को प्रातः 9 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना में किया गया है। जिसमें सुजुकी मोटर कंपनी गुजरात द्वारा विभिन्न ट्रेडो से आईटीआई उत्तीर्ण पुरुष अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
प्राचार्य शासकीय आईटीआई सतना बीडी तिवारी ने बताया कि कैंपस ड्राइव में फिटर, टर्नर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाई मेकर, मशीनिस्ट, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टै्रक्टर मैकैनिक, पेंटर ट्रेड से वर्ष 2017 से बाद की अवधि वाले 50 प्रतिशत अंको से आईटीआई उत्तीर्ण (एनसीवीटी/एससीवीटी) एवं कक्षा 10वीं में 40 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले 18 से 24 वर्ष आयुवर्ग के उत्तीर्ण पुरुष अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों सहित नियत तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर अप्रेंटिसशिप मेला में भाग ले सकते है।

जिले में अब तक 877.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से 11 अक्टूबर 2022 तक 877.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 1028.8 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 600 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 580.1 मि.मी., बिरसिंहपुर में 998 मि.मी., रामपुर बघेलान में 754.4 मि.मी., नागौद में 1211 मि.मी., जसो (नागौद) में 571.5 मि.मी., उचेहरा में 1042 मि.मी., मैहर में 699.3 मि.मी., अमरपाटन में 907 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 1264.5 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 812.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

कक्षा में आकलन विषय पर राज्य स्तरीय शैक्षिक संवाद 12 अक्टूबर को

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा ‘कक्षा मे आकलन’ विषय पर ऑनलाइन राज्य स्तरीय शैक्षिक संवाद 12 अक्टूबर 2002 को किया जायेगा। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री धनराजू एस ने बताया कि अगस्त और सितंबर माह में संपन्न राज्य स्तरीय शैक्षिक संवादों के बाद तृतीय शैक्षिक संवाद किया जा रहा है। प्रत्येक राज्य स्तरीय शैक्षिक संवाद में राज्य शिक्षा केंद्र के विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में कुछ चिन्हित जिलों से चयनित प्रतिभागी विभिन्न महत्वपूर्ण अकादमिक विषय पर चर्चा हेतु प्रत्यक्ष रूप से भाग लेते हैं। ऑनलाइन शैक्षिक संवाद में जिलों से डाइट सदस्य, ज़िला परियोजना समन्वयक, अतिरिक्त परियोजना समन्वयक, अकादमिक की रिसोर्स पर्सन, राज्य एवं ज़िला स्तरीय रिसोर्स पर्सन ऑनलाइन माध्यम से संवाद मे भाग लेगें।

सीएम राइज़ शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय शैक्षिक संवादों का आयोजन राज्य शिक्षा केंद्र एवं शिक्षक प्रशिक्षण में सहयेगी संस्था ‘‘पीपल’’ के संयुक्त तत्वाधान में सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इन संवादों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक चर्चाओं के माध्यम से एक सशक्त और जीवंत शैक्षिक समुदाय का निर्माण करने के सतत प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि शिक्षक एक-दूसरे से सीख सकें और अपने ज्ञान, कौशल व व्यावसायिक उन्नयन के आयामों को और अधिक सुदृढ़ कर सकें।

About rishi pandit

Check Also

Umaria: बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कल से ग्रीष्मकालीन गिद्धों की गणना, तीन दिन चलेगी

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधव टाइगर रिजर्व में कल से गिद्धों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *