सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान 9 अक्टूबर 2022 को प्रातः 6 बजे संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से चित्रकूट रेल्वे स्टेशन पहुंचेंगे और आरोग्य धाम गेस्ट हाउस में प्रातः 6ः30 बजे से 9ः45 बजे तक विश्राम करेंगे। इसके उपरांत प्रातः 10 बजे से दोपहर 1ः15 बजे तक दीनदयाल परिसर चित्रकूट में आयोजित ग्रामोदय मेले और शरदोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। चित्रकूट के कार्यक्रमों में शामिल होकर सायं 6ः52 बजे चित्रकूट धाम रेल्वे स्टेशन से ट्रेन द्वारा नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।
एक जिला-एक उत्पाद’ के अलावा राज्य शासन के कई विभाग करेंगे सहभागिता
चित्रकूट में 9 से 12 अक्टूबर तक ग्रामोदय से राष्ट्र उदय की अवधारणा पर होने वाले ग्रामोदय मेला में ‘एक जिला-एक उत्पाद’ के अलावा राज्य शासन के कई विभाग भी सहभागिता कर रहे हैं। भारत रत्न नानाजी देशमुख की जयंती पर होने वाले इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से ओत-प्रोत शरद उत्सव भी होगा। ग्रामोदय मेले में केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्रियों के अलावा अन्य राज्यों के मंत्री भी शामिल होंगे। ग्रामोदय मेले का शुभारंभ प्रातः 10 बजे भारत सरकार के शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान करेंगे।
ग्रामोदय मेला में तीन अलग-अलग डोम तैयार किये गए है। पहले डोम को नानाजी मंडप नाम दिया गया है जिसमें ‘एक जिला-एक उत्पाद’ के लिए विशेष रूप से प्रदर्शनी होगी। जिसमें मध्यप्रदेश के सभी जिलों के प्रमुख उत्पादों को उसमें प्रदर्शित किया जाएगा। दूसरे डोम का नाम दीनदयाल मंडप जिसमें मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के सभी विभागों के लिए प्रमुख विभागीय कार्यक्रम, विकास गतिविधियों, योजनाओं, नीतियों आदि को प्रदर्शित करने के लिए प्रदर्शनी तथा स्टॉल होंगे। तीसरा अब्दुल कलाम मंडप में केन्द्र शासन के मंत्रालय/उपक्रम तथा निजी क्षेत्र की कंपनियों के लिये होगा। चार दिवसीय मेले में अलग-अलग विषयों पर सेमीनार, परिचर्चा, गोष्ठियाँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
राज्य शासन का सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग इस मेले में भागीदारी कर ‘एक जिला-एक उत्पाद’ सहित ग्रामीण युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ कर गाँवों को आत्म-निर्भर बनाने की दिशा में सहयोग करेगा। ग्रामोदय मेले में भाग लेने के लिये उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण, महिला एवं बाल विकास, किसान-कल्याण एवं कृषि, लोक स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, ऊर्जा विकास निगम, वन, नगरीय विकास एवं आवास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण, मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) ने अपनी सहभागिता पर सहमति दी है। मेले में जन-समुदाय के अधिक संख्या में सम्मिलित होने के दृष्टिगत लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार के लिये हेल्थ क्लीनिक स्थापित किया जायेगा।
दीनदयाल परिसर उद्यमिता विद्यापीठ चित्रकूट में आयोजित ग्रामोदय मेला एवं शरदोत्सव में 9 से 12 अक्टूबर तक लगातार सिलसिलेवार आयोजन होंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रथम दिवस 9 अक्टूबर को मेला परिसर में प्रातः 9ः30 से 9ः55 बजे तक पूजन कर ग्रामोदय मेला का भव्य शुभारंभ किया जाएगा। प्रातः 10 से 11ः45 बजे तक मुख्य पंडाल में ग्रामीण महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण, जनप्रतिनिधियों सरपंच सम्मेलन, सुजलाम-जल संस्कृति, प्राकृतिक खेती क्रेता-विक्रेता सम्मेलन, जनजातीय समुदाय के पोषण एवं उत्तम स्वास्थ्य में फलों का महत्व, बाल संरक्षण अधिकारों पर जिला पंचायत अध्यक्षों का सम्मेलन और सेमिनार का उद्घाटन किया जाएगा।
प्रथम दिवस प्रातः 11ः45 बजे से 12ः30 बजे तक जनप्रतिनिधियों (सरपंचों) का सेमिनार, 12 बजे से मंदाकिनी भू-क्षरण रोक के लिए निर्माण कार्य का पंचवटी घाट पर भूमि पूजन, प्रातः 10 बजे से मेला भ्रमण, मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली एवं कलश अलंकरण प्रतियोगिता पंडाल में होंगी। वही अपरान्ह 2ः30 बजे से 5 बजे तक मूल्य सहायता प्राप्त खाद्य उत्पादों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं की क्षमता निर्माण और आर्थिक सशक्तिकरण पर सेमिनार विवेकानंद सभागार में तथा अपरान्ह 2ः30 बजे से 5 बजे तक पंचवटी घाट में सुजलाम-जल संस्कृति पर सेमिनार होगा। प्रथम दिवस सायं 7 से 10 बजे रात्रि तक मुख्य पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसी दौरान खीर प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा।
दूसरे दिन के कार्यक्रम
दीनदयाल परिसर चित्रकूट में आयोजित ग्रामोदय मेला एवं शरदोत्सव में द्वितीय दिवस 10 अक्टूबर को मेला भ्रमण प्रातः 10 बजे से शाम 7 बजे तक होगा। इसके साथ ही प्रातः 10ः30 से 1 बजे तक प्राकृतिक खेती पर विवेकानंद सभागार में सेमिनार, सती अनुसुइया आश्रम में 10ः30 बजे से 12ः30 बजे तक सुजलाम सेमिनार, मेला पंडाल में 12 बजे से निबंध प्रतियोगिता, मुख्य पंडाल में चित्रकला प्रतियोगिता, गुरुकुल में स्वस्थ पशु प्रतियोगिता, विवेकानंद सभागार में अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक प्राकृतिक खेती पर सेमिनार और शाम 7 बजे से 10 बजे तक मुख्य पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
क्रेता-विक्रेता सम्मेलन 11 अक्टूबर को
ग्रामोदय मेला एवं शरदोत्सव में तीसरे दिन 11 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से शाम 7 बजे तक मेला भ्रमण, प्रातः 10ः30 से 12ः30 बजे तक विवेकानंद सभागार में क्रेता-विक्रेता सम्मेलन, मेला पंडाल में दोपहर 12 बजे से भाषण प्रतियोगिता एवं मुख्य पंडाल में तीसरे दिवस शरद पूर्णिमा को सायं 7 बजे से 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास शामिल होंगे।
अंतिम दिन 12 अक्टूबर को जिला पंचायत अध्यक्षों का सम्मेलन
ग्रामोदय मेला के अंतिम और चौथे दिन 12 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से शाम 7 बजे तक मेला भ्रमण, प्रातः 10 बजे से विवेकानंद सभागार में बाल संरक्षण अधिकार पर जिला पंचायत अध्यक्षों का सम्मेलन और प्रातः 11ः30 बजे से जनजातीय समुदाय के उत्तम स्वास्थ्य के लिए फलों की भूमिका पर सेमिनार होगा। चार दिवसीय ग्रामोदय मेला एवं शरदोत्सव का समापन 12 अक्टूबर को शाम 4 बजे मुख्य पंडाल से किया जाएगा।
पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर आज आयेंगी
देश की पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर 9 अक्टूबर को एक दिवसीय प्रवास पर सतना आयेंगी। निर्धारित कार्यक्रमानुसार मंत्री सुश्री ठाकुर प्रातः 6ः40 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से सतना पहुंचेंगी और चित्रकूट के लिये रवाना होंगी। प्रातः 10 बजे चित्रकूट पहुंचकर दीनदयाल परिसर चित्रकूट में आयोजित शरदोत्सव एवं ग्रामोदय मेले में शामिल होंगी। इसके उपरांत सायं 6 बजे चित्रकूट से प्रस्थान कर सायं 7ः20 बजे सर्किट हाउस सतना पहुंचेंगी। मंत्री सुश्री ठाकुर रेल्वे स्टेशन सतना से रात्रि 8ः40 बजे रेवांचल एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगी।