सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ केंद्रीय खाद्य प्र-संस्करण, उद्योग एवं जल शक्ति विभाग राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सपत्नीक शुक्रवार की सुबह 6 बजे मां शारदा मंदिर मैहर पहुंचकर मां शारदा देवी के दर्शन किये और उनकी पूजा-अर्चना की।
श्री पटेल ने पूर्व विधायक के अनुज के निधन पर व्यक्त किया शोक
केंद्रीय खाद्य प्र-संस्करण, उद्योग एवं जल शक्ति विभाग राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शुक्रवार को सतना जिले के प्रवास के दौरान सुभाष चौक सतना स्थित पूर्व विधायक सतना शंकरलाल तिवारी के निवास पहुंचकर उनके दिवंगत अनुज स्व. लखनलाल तिवारी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने शोकाकुल परिवार के परिजनों से भेंट करते हुये दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की। इस मौके पर मनसुख पटेल, बाबूलाल कुशवाहा, संतोष सोनी सहित स्थानीय प्रतिनिधि और आमजन मौजूद रहे।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने स्व. फूलमती सिंह को दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय खाद्य प्र-संस्करण, उद्योग एवं जल शक्ति विभाग राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शुक्रवार को सतना जिले के प्रवास के दौरान सांसद सतना गणेश सिंह के फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित निवास पहुंचकर उनकी दिवंगत माताजी स्व. फूलमती सिंह के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं परिवार जनों से भेंटकर सांत्वना दी। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल की पत्नी श्रीमती पुष्पलता पटेल ने भी स्व. फूलमती सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर पूर्व विधायक सतना शंकरलाल तिवारी, पूर्व महापौर ममता पांडेय, जिला पंचायत सदस्य सुभाषचंद्र बुनकर, ज्ञानेंद्र सिंह, संतोष सोनी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।