Saturday , May 4 2024
Breaking News

Satna: हेलमेट न पहनने वाले दो-पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही

पीछे बैठने वाले को भी लगाना होगा हेलमेट

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ दो पहिया वाहन पर हेलमेट धारण नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 128 एवं 129 में सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। दो पहिया वाहन चालक के साथ वाहन के पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट लगाना होगा। राज्य सरकार ने निर्देश जारी किए हैं।
जबलपुर उच्च न्यायालय ने दो पहिया वाहन चालक और पीछे बैठने वाले (पीलियन राईडर) द्वारा हेलमेट न लगाने को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जागरूकता के लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया और अन्य प्रचार माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने को कहा है। निर्देशों का पालन न करने वाले दो पहिया वाहन चालकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने को निर्देशित किया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस एवं शोध प्रशिक्षण संस्थान जी.जनार्दन ने पुलिस आयुक्त इंदौर, भोपाल और समस्त जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए है कि दो पहिया वाहन चालकों और पीछे बैठने वालों से अनिवार्य रूप से हेलमेट लगवाने के लिए हर संभव आवश्यक कदम उठाएँ। एडीजी श्री जनार्दन ने कहा है कि हेलमेट धारण करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलायें और हेलमेट धारण न करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही भी करें। इसके लिए आगामी 20 अक्टूबर 2022 तक विशेष अभियान चलाया जाना सुनिश्चित करें।

एडीजी जनार्दन ने निर्देशित किया है कि हेलमेट नहीं लगाने वाले छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों और अभिभावकों का शिक्षण संस्थानों में प्रवेश निरूद्ध करें। सभी पेट्रोल पम्प पर दो पहिया मोटर वाहन चालकों को हेलमेट धारण करने पर ही पेट्रोल वितरण करें। समस्त होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, मॉल आदि स्थानों पर हेलमेट लगाने पर ही प्रवेश दिया जाए। स्थानीय निकाय जैसे ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका एवं नगर निगम एवं कन्ट-नमेन्ट बोर्ड और ठेके पर वाहनों की पार्किंग में हेलमेट धारण करने पर ही वाहन पार्किंग की सुविधा दी जाएं।
एडीजी श्री जनार्दन ने जीवन-सुरक्षा के लिए आवश्यक हेलमेट लगाने को आम व्यक्ति को प्रेरित करने के लिए जन-जागरूकता के विभिन्न माध्यमों का उपयोग करने के निर्देश गए हैं।

निर्देशित किया गया है कि प्रचार-प्रसार के लिए ऑटो मोबाईल शॉप, समस्त होटल, ढाबा, रेस्टोरेन्ट, मॉल में फ्लेक्स बैनर लगाकर प्रचार-प्रसार किया जाए। डायल 100 एवं शहर में लगे पी.ए. सिस्टम, वी.एम.एस. सिस्टम से हेलमेट धारण करने के संबंध में लगातार उद्घोषणा की जाये। प्रत्येक दो थानों के बीच पी.ए. सिस्टम से आवश्यक रूप से हेलमेट धारण करने के संबंध में, लगातार व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। जिला आबकारी विभाग द्वारा संचालित लाइसेंसी शराब की दुकानों एवं हाट बाजार के पार्किंग स्थलों पर भी हेलमेट धारण करने के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायें। स्थानीय टी.वी. चैनल, इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिन्ट मीडिया, सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया से भी अनिवार्यतः हेलमेट लगाने के संदेश को प्रसारित-प्रकाशित किया जाये।

प्राइवेट स्कूलों के लिए ऑनलाइन शंका समाधान

प्रदेश के निजी विद्यालयों की आरटीई प्रवेश और फीस की प्रतिपूर्ति एवं कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न आधारित परीक्षा से संबंधित प्रश्न और शंकाओं का ऑनलाइन समाधान राज्य शिक्षा केंद्र करेगा। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री धनराजू एस ने बताया कि सभी निजी विद्यालय अपने प्रश्न और जिज्ञासाएँ 7 अक्टूबर तक queriesforrsk@gmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं। सभी प्रश्नों और जिज्ञासाओं का 10 अक्टूबर को दोपहर 4 बजे यूट्यूब लाइव के माध्यम से समाधान किया जाएगा।

क्रिस्प ने दिया माटी कला से जुड़े शिल्पकार और कारीगरों को कौशल विकास प्रशिक्षण

क्रिस्प द्वारा द्वारा माटी कला से जुड़े शिल्पकार और कारीगरों को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया गया। इस 15 दिवसीय रहवासी प्रशिक्षण में 30 प्रशिक्षणार्थियों को माटी कला के हुनर सिखाये गये। प्रशिक्षण के लिये सीहोर, देवास, भोपाल, राजगढ़ और सतना जिले से शिल्पकार और कारीगरों का चयन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान शिल्पकारों को नई तकनीक जैसे स्लिप कास्टिंग, इलेक्ट्रिक चाक व्हील पर कार्य करने के साथ इलाकई मिट्टी पर नए-नए प्रयोग करना सिखाया गया। इसमें हांडी, ग्लास, कटोरी, लैप शेड, कछुआ, टेराकोटा ज्वेलरी आदि निर्माण के गुर बताये गये।

क्रिस्प के मुख्य विपणन अधिकारी  राजेश माहेश्वरी ने बताया कि प्रशिक्षण का समापन भोपाल हाट में राष्ट्रीय खादी उत्सव एवं राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में पहुँचकर प्रशिक्षणार्थियों को इलेक्ट्रिक चाक व्हील का वितरण किया। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक चाक से आप सभी को वोकल फॉर लोकल को और आगे बढ़ाते हुए अपने लोकल उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक लेकर जाना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएँ दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: सहायक संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा ने पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग के सहायक संचालक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *