सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में इस वर्ष 1 जून से 6 अक्टूबर 2022 तक 836 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 992.6 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 553.8 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 549.6 मि.मी., बिरसिंहपुर में 958 मि.मी., रामपुर बघेलान में 704 मि.मी., नागौद में 1168 मि.मी., जसो (नागौद) में 512.2 मि.मी., उचेहरा में 973 मि.मी., मैहर में 688.9 मि.मी., अमरपाटन में 887.3 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 1208.5 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 812.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।
4 लाख की आर्थिक सहायता
रघुराजनगर अनुभाग के प्राकृतिक आपदा से पीड़ित एक परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। राजस्व विभाग के आरबीसी 6-4 के प्रावधान के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रघुराजनगर ने धवारी सतना निवासी बाल्मीक मल्लाह को पत्नी की मृत्य सर्पदंश से होने पर 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
मंदिरों में 11 अक्टूबर को दीप प्रज्जवलन के सहित होंगे विविध कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उज्जैन में महाकाल मंदिर के विस्तार से संबंधित कार्यों का लोकार्पण 11 अक्टूबर को किया जा रहा है। इस संबंध में जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के मंदिरों में 11 अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश शासन स्तर से दिये गये हैं। निर्देश में कहा गया है कि ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में स्थित सार्वजनिक मंदिरों की साफ-सफाई संबंधित प्रबंधन समितियों एवं पुजारियों के सहयोग से की जाये। सायंकाल 5 बजे आमजन के सहयोग से दीपों के प्रज्जवलन, पूजा-अर्चना तथा कीर्तन इत्यादि कक कार्यक्रम आयोजित किये जाये, जिसमें आसपास के श्रृद्धालु सम्मिलित हों। मंदिर प्रांगण अथवा मंदिर के पास किसी यथोचित स्थान पर टीव्ही स्क्रीन की व्यवस्था भी हो ताकि महाकाल मंदिर से संबंधित प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उपस्थित जनसमूह देख सकें। इस आयोजन में मंदिर प्रबंध समितियों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से आवश्यक सहयोग लिये जाने की अपेक्षा की गई है।
श्री महाकाल लोक के लोकार्पण में समस्त आमजन आमंत्रित हैः मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश एवं देशवासियों से अपील की कि वे श्री महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि सबका कल्याण हो, सबका मंगल हो, देश-प्रदेश से सारे मतभेद मिट जायें, सब एक दिशा में देश की प्रगति और विकास के रास्ते पर जायें और हमारा देश विश्व गुरू बने। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम में शिव लीलाएँ होंगी। उन्होंने जनता जनार्दन से अनुरोध किया कि वे सब धर्मसभा स्थल पर पधारें और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को सफल बनायें। साथ ही महाकाल लोक का आनन्द लें। शहर एवं बाहर से मन्दिरों को सजायें, पूजा-अर्चना कर आरती करें, भजन कर महाकाल लोक समारोह से जुड़ें।