Tuesday , July 29 2025
Breaking News

Satna: कलेक्टर और जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया दीदी कैफे का शुभारंभ

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आजीविका मिशन की दीदियों द्वारा संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन सतना में संचालित दीदी कैफे का शुभारंभ बुधवार को कलेक्टर अनुराग वर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने फीता काटकर किया।
कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों के अधिकारियों-कर्मचारियों की कैंटीन की बहुप्रतीक्षित मांग को देखते हुए कलेक्टर श्री वर्मा ने दीदी कैफे के लिए स्थान चिन्हित कर कैंटीन चलाने की अनुमति प्रदान की। दीदी कैफे कैंटीन का संचालन सोहावल विकासखंड के आजीविका मिशन के मां शारदा स्व-सहायता समूह खूझा की दीदियों द्वारा किया जा रहा है। समूह की अध्यक्ष अनीता पाठक ने बताया कि इस कैंटीन में कार्यालयीन अवधि में चाय, नाश्ता, भोजन किफायती दाम पर गुणवत्ता पूर्ण स्व-सहायता समूह की दीदियों द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।

नवरात्रि के अवसर पर कलेक्ट्रेट में प्रारंभ हुए दीदी कैफे का शुभारंभ कलेक्टर श्री वर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एसडीएम सिटी नीरज खरे, संयुक्त कलेक्टर सुरेश जादव, एसडीएम ग्रामीण सुरेश गुप्ता, ओएस विनोद चतुर्वेदी, जिला परियोजना प्रबंधक अंजुला झा, प्रभारी लघु उद्यमिता विकास केंद्र सतेंद्र तथा कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने उद्घाटन अवसर पर कैंटीन में बैठकर जलपान किया। सिटी एसडीएम नीरज खरे ने अपनी ओर से समस्त अतिथियों एवं कर्मचारियों द्वारा किए गए जलपान के बिल का भी भुगतान किया।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *