Sunday , May 19 2024
Breaking News

Satna: मैहर में नवरात्रि मेला सोमवार से, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नज़र, श्रद्धालुओं का उमड़ेगा सैलाब 

सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता मैहर मेला क्षेत्र में पहुंचे एवं ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए।

 

कानून और शांति व्यवस्था संभालेंगे 6 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शारदेय नवरात्रि इस वर्ष 26 सितंबर से प्रारंभ हो रही है। मैहर स्थ्ति मां शारदा देवी मंदिर में 9 दिवसीय नवरात्रि मेला दशहरा 5 अक्टूबर तक रहेगा। जिसमें भारत वर्ष के विभिन्न प्रांतो से अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं की पहुंचने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने कानून एवं प्रशासनिक व्यवस्था बनाये रखने के लिये 6 कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार नायब तहसीलदार अखिलेश प्रसाद शर्मा, नागेन्द्र त्रिपाठी, दीपक कुमार द्विवेदी, हिमांशु शुक्ला, अजीत कुमार तिवारी एवं आशीष शर्मा की ड्यूटी मेले में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई गई है। मैहर मेले के प्रभारी उपखंड मजिस्ट्रेट एवं प्रशासक मां शारदा देवी प्रबंध समिति मैहर धर्मेन्द्र मिश्रा (मो.नं. 8120184103) होंगे। जो नियुक्त किये गये कार्यपालिक मजिस्ट्रेटो के कार्यस्थल का निर्धारण करेंगे।

सिटी कोतवाली कंट्रोल रूम में बैठक

शहर में नवरात्रि त्यौहार में डीजे संचालक, दुर्गा पंडाल, माता की प्रतिमा स्थापिना को लेकर सिटी कोतवाली कंट्रोल रूम में बैठक आयोजित की गई, इस बैठक में यह बताया गया कि इस बार एक ही दिन चल समारोह एवं दुर्गा प्रतिमाओं का विर्सजन किया जाएगा, प्रशासन द्वारा इस संबंध सभी आयोजक मंडलो को सख्ती से निर्देश दे दिए गए, नगर निगम द्वारा सभी को इसके लिए सूचनार्थ एवं एलाउंसमेंट कराया जाएगा, बैठक में एसडीएम नीरज खरे, नगर निगम अतिक्रमण अधिकारी रमाकांत शुक्ला, टीआई एस एम उपाध्याय सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: समर्थन मूल्य पर अब गेंहू की खरीद होगी 31 मई तक

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से गेंहू का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *