जिला पंचायत के सभागार में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेशव्यापी मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 17 सितंबर से प्रारंभ हो चुका है। अभियान के तहत 2 अक्टूबर तक जिले में सेवा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न विषयों पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसमें 23 सितंबर को ऊर्जा साक्षरता अंतर्गत विशेष गतिविधियां आयोजित की जायेगीं। जिले में ऊर्जा साक्षरता कार्यक्रम आयोजन के संबंध में बुधवार को जिला पंचायत सतना के सभागार में सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े ने महिला बाल विकास, उच्च शिक्षा, कृषि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि प्रशिक्षित कर्मचारियों के माध्यम से नागरिकों, विभागों में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को ऊर्जा साक्षरता अभियान अंतर्गत रजिस्टर्ड कराकर, मॉड्यूल क्लीयर कराकर सर्टिफाइड श्रेणी में लाने तथा सर्टिफिकेट डाउनलोड कराने की कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर जिला ऊर्जा अधिकारी रीवा यूसी अरोरा, परियोजना अधिकारी गौरव शर्मा, व्याख्याता जयनारायण पांडेय उपस्थित रहे।
सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके कर्मचारियों को महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं प्रत्येक केन्द्र से 10-10 महिलाओं, स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता, एएनएम एवं संपूर्ण अमले, कृषि विभाग के सभी जिला स्तरीय, ब्लाक स्तरीय स्टाफ, आरएईओ, एसएडीओ एवं प्रति ग्राम पंचायत के 10 किसानों तथा उच्च शिक्षा विभाग के प्रत्येक शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षक, स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को ऊर्जा साक्षर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की सभी ग्राम पंचायतों सरपंचों, पंच, उपयंत्री, सचिव, जीआरएस, सभी जनपद स्तरीय कर्मचारी एवं प्रति ग्राम पंचायत के 10 नागरिकों, नगरीय विकास विभाग के सभी वार्ड सदस्य, कर्मचारी एवं प्रति नगरीय निकाय 50 व्यक्तियों, एनआरएलएम के जिले में गठित सभी स्व-सहायता समूह की महिलाओं एवं कार्यालयीन स्टाफ तथा शिक्षा विभाग अंतर्गत सभी प्राचार्य, शिक्षक, कार्यालयीन स्टाफ एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के 100-100 छात्रों को ऊर्जा संरक्षण के संबंध में साक्षर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निर्धारित किये गये लक्ष्य को पूरा करने का दायित्व विभाग प्रमुख अधिकारियों को सौंपा गया है।