महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के अकोला जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। विधान परिषद के सदस्य किरण सरनाईक के परिवार की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में सरनाईक के परिवार के सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में घायल लोगों को अकोला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा अकोला जिले के पातुर शहर के पास हुआ है। यहां दो कारों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। कार में किरण सरनाईक के भाई, भतीजे, बेटी और पोती सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे तक उड़ गए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
इस हादसे में किरण सरनाईक के भतीजे रघुवीर सरनाईक (28) की मौत हो गई है। शिवाजी अमले (उम्र 30), सिद्धार्थ यशवंत इंगले (उम्र 35) और एक नौ महीने के बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हुई है। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। पीयूष देशमुख (उम्र 11), सपना देशमुख और श्रेयस इंगले शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज शुरू हो गया है।