Saturday , May 4 2024
Breaking News

Satna: सतना जिले में 8 लाख 54 हजार से अधिक लोगों के बने आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले भर में लग रहे शिविर

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आयुष्मान कार्ड योजना से पात्र हितग्राहियों को साल में 5 लाख रुपए तक के निःशुल्क उपचार कराने की सुविधा है। आयुष्मान कार्डधारी रोगी शासकीय अस्पतालों तथा चुने हुए निजी अस्पतालों में अपना उपचार निःशुल्क करा सकता है। सतना जिले में अब तक 8 लाख 54 हजार 216 (56.68 प्रतिशत) आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। जिले में आयुष्मान कार्ड की पात्रता रखने वाले कुल 15 लाख 5 हजार 972 लोगो के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें अभी 6 लाख 51 हजार 756 पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने शेष हैं। इसके लिए ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों तथा शासकीय अस्पतालों में शिविर लगाए जा रहे हैं। लोक सेवा केन्द्रों में भी आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में आयुष्मान अभियान स्वरुप बनाये जा रहे हैं। 9 सितंबर को 51वें स्थान पर रहने वाला सतना जिला प्रदेश में 37वें स्थान पर आ गया है। कलेक्टर ने इसी गति को बनाए रखते हुए निरंतर प्रयास किए जाने के निर्देश दिए हैं।

अनुसूचित जाति आवास सहायता के ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर

जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग अविनाश पांडेय ने बताया कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिये अनुसूचित जाति आवास सहायता के लिये छात्रवृत्ति प्राप्त करने एमपीटास पोर्टल एवं एनआईसी छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 है। जिला संयोजक ने कुल सचिव महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट, एकेएस विश्वविद्यालय सतना सहित समस्त शासकीय-अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य, शासकीय एवं निजी आईटीआई के प्राचार्यों एवं अन्य संबंधित संस्थाओं के प्राचार्यों को संस्था में अध्ययनरत अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिये आवेदन करने की सूचना देने का अनुरोध किया है।

पटवारी हल्के में 50 हेक्टेयर में बोवनी पर भी मिलेगा बीमे का लाभ

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि सरकार ने अधिकतम किसानों को फसल बीमा योजना से लाभान्वित करने के लिये पटवारी हल्के में बोई जाने वाली फसल की न्यूनतम 100 हेक्टेयर की सीमा को घटा कर 50 हेक्टेयर कर दिया है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि खरीफ और रबी 2022-23 के लिये पटवारी हल्के में बोई जाने वाली फसल की न्यूनतम सीमा अब 50 हेक्टेयर होगी। इससे छोटी जोत के किसानों को भी बोई जाने वाली फसलों का लाभ बीमा योजना में मिल सकेगा। पहले यह सीमा 100 हेक्टेयर होने से पटवारी हल्के में कुछ किसान फसल बीमा योजना के लाभ से वंचित रह जाते थे।

नगरीय निकायों में 30 नवम्बर तक करें संविदा नियुक्ति- नगरीय विकास मंत्री

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने निर्देशित किया है कि नगरीय निकायों में कार्य को सुचारू रूप से करने के लिये नगर पालिका संविदा सेवा नियम-2021 के अनुसार 30 नवम्बर तक संविदा नियुक्ति करें। मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि वर्तमान में जूनियर इंजीनियर, एकाउंट एक्सपर्ट, फायर बिग्रेड मैनेजर, ऑफिस असिस्टेंट, कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्वच्छता सहायक पद पर जल्द नियुक्ति करने की जरूरत है। नियमित पद जो विगत 6 माह से रिक्त हों उनमें राज्य शासन अथवा सार्वजनिक उपक्रम से सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों की नियुक्ति की जा सकती है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि संविदा नियुक्ति के लिये चयन प्रक्रिया का पालन करें। नगरपालिक निगमों में संविदा के पदों की भर्ती के लिये आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा नगरपालिका परिषद और नगर परिषद के लिये संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास से अनुमति प्राप्त की जानी है।

मंत्री श्री सिंह ने निर्देशित किया है कि सभी नगरीय निकायों में 28 सितम्बर, 2022 तक जरूरी पदों का आकलन कर लिया जाये। सभी जरूरी प्रक्रियाएँ पूरी कर 18 अक्टूबर, 2022 तक नगरीय निकायों द्वारा संविदा पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया जाए और 30 नवम्बर, 2022 तक चयन प्रक्रिया पूरी करना सुनिश्चित करें।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 80 गौवंश से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर-क्लीनर भागे

एनएच-30 पर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *