सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ केन्द्रीय जेल सतना में शनिवार को प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रमेश कुमार श्रीवास्तव की मुख्यातिथ्य में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न हुआ। शिविर के माध्यम से ऐसे बंदी जो स्वयं के व्यय पर अधिवक्ता नियुक्त नहीं कर सकते हैं, उन्हें सरकारी अधिवक्ता निःशुल्क होने के जानकारी दी गई। इसके साथ ही प्ली-बार्गेनिंग (आपसी समझौता) के बारे में भी बताया गया। जिला विधिक अधिकारी सुभाष चौधरी द्वारा बंदियों को विधि संबंधित जानकारी प्रदाय कर जागरुक किया गया और उनकी समस्याओं का तत्समय निराकरण भी किया गया। इस दौरान भगवान विश्वकर्मा जयंती भी मनाई गई और बंदियो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम उपरांत प्रधान जिला न्यायाधीश श्री श्रीवास्तव ने केन्द्रीय जेल के महिला वार्ड और पाकशाला भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर, उप अधीक्षक आरके चौरे, कल्याण अधिकारी अनिरुद्ध तिवारी सहित जेल के अधिकारीगण मौजूद रहे।
निर्धारित दर से अधिक कीमत पर उर्वरक विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही करने दल गठित
कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशानुसार संपूर्ण जिले में निर्धारित दर से अधिक कीमत पर उर्वरक विक्रय करने वाले उर्वरक विक्रताओं के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं सितंबर माह के दौरान विक्रय प्रतिष्ठानों मे निरीक्षण और उर्वरक की कालाबाजारी से संबंधित शिकायतों पर वैधानिक कार्यवाही करने के लिये जिला स्तरीय दल गठित किया गया है। जिला स्तरीय दल में सहायक संचालक कृषि आरएस बागरी को नोडल अधिकारी तथा कृषि विस्तार अधिकारी केपी पांडेय, रसीद खान, अजय बागरी, रितेन्द्र बागरी एवं संबंधित विकासखंड के अनुविभागीय अधिकारी कृषि और उर्वरक निरीक्षक को सदस्य नियुक्त किया गया है। गठित दल प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान विकासखंड के नोडल अधिकारी और उर्वरक निरीक्षक के साथ वैधानिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे और प्रतिदिन का निरीक्षण प्रतिवेदन उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही पीओएस मशीन के स्टॉक से भौतिक स्टॉक का मिलान करेंगे।
उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास केसी अहिरवार ने बताया कि गत दिनों सपंन्न हुई जिला विकास एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल और सांसद सतना गणेश सिंह द्वारा जिले में निर्धारित दर से अधिक कीमत पर किसानों को उर्वरक विक्रय करने के मामले को संज्ञान में लेते हुये इस पर रोक लगाने के निर्देश दिये गये थे।
जिले में अब तक 763.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
जिले में इस वर्ष 1 जून से 17 सितंबर 2022 तक 763.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 855.3 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 525.6 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 468.6 मि.मी., बिरसिंहपुर में 875 मि.मी., रामपुर बघेलान में 636 मि.मी., नागौद में 1029 मि.मी., जसो (नागौद) में 463.7 मि.मी., उचेहरा में 939 मि.मी., मैहर में 652.8 मि.मी., अमरपाटन में 808.3 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 1146 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 764.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।