Wednesday , May 15 2024
Breaking News

Satna: प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को बाजार उपलब्ध होना जरूरीः सांसद गणेश सिंह

जन शिक्षण संस्थान का कौषल दीक्षान्त समारोह

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्थापित जन शिक्षण संस्थान सतना में कौशल दीक्षान्त समारोह को संबोधित करते हुये सांसद गणेश सिंह ने कहा कि जन शिक्षण संस्थान समाज के गरीब शोषित, पीड़ित, निरक्षर, नवसाक्षर, शाला त्यागी लोगों का जीवन स्तर सुधारने में महती भूमिका निभा रहा है। जरूरत है इसमें प्रशिक्षण प्राप्त लोगों को उनके उत्पाद बिक्री के लिये उचित बाजार उपलब्ध हो। जिससे उनका जीवन स्तर सुधारने में मदद मिल सके। श्री सिंह ने कहा कि भारत सरकार से इस दिशा में जो भी मदद की आवश्यकता होगी, हर स्तर पर पूरा करने का प्रयास किया जायेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि हम सफल हितग्राहियों को स्व-रोजगार स्थापित कराने के लिये जो भी वित्तीय सहायता होगी, वह ऋण स्वरूप उपलब्ध करायेंगे। विशिष्ट अतिथि एवं प्रति कुलपति ए.के.एस. विश्वविद्यालय डॉं. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने कहा कि जन शिक्षण संस्थान बहुत अच्छा कार्य कर रहा है। संस्थान में इन्फ्रास्टक्चर की कमी हो सकती है, पर अपने सीमित संसाधनों से एक सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

जन शिक्षण संस्थान के चेयर पर्सन व सीईओ. जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाडे़ ने कहा कि लोगों का जीवन स्तर सुधारने हेतु हम कृत संकल्पित हैं तथा उन्हें हर सुविधायें मुहैया करायेंगे। कार्यक्रम की शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके पश्चात् दीक्षान्त समारोह में वर्ष 2021-22 में सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 40 प्रशिक्षणार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, निदेशक राजकुमार सनाढ्य सहित प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में 300 बुजुर्गों को मिला तीर्थदर्शन का लाभ

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तीर्थयात्री सतना से तिरूपति के लिये हुए रवाना

जिले भर में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 17 सितम्बर से आरंभ हो गया है। अभियान 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा। अभियान के प्रथम दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना का पुनः शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना से सतना के 300 बुजुर्ग विशेष ट्रेन से शनिवार की सायं 7ः50 बजे तिरूपति के लिए रवाना हुए। सांसद गणेश सिंह ने तीर्थदर्शन ट्रेन को ग्रीन सिग्नल देकर रवाना किया। उन्होंने यात्रियों की कुशलक्षेम पूछी। बैण्ड बाजे तथा पुष्पहारों के साथ यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए विशेष ट्रेन से विदा किया गया। स्टेशन पर यात्रियों को चाय-नाश्ता प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा में तिरुपति के लिये सतना जिले के चयनित 300 वरिष्ठजन विशेष ट्रेन से रवाना हुये हैं। इनमें 179 पुरुष और 121 महिला यात्री शामिल हैं। तीर्थयात्रियों को सतना स्टेशन पहुंचने पर पुष्पाहार से स्वागत कर बैंडबाजे के साथ तीर्थयात्रा के लिये रवाना किया गया।

तीर्थदर्शन ट्रेन में रीवा तथा जबलपुर के तीर्थयात्री भी तिरूपति की यात्रा करेंगे। तीर्थदर्शन ट्रेन यात्रा पूरी होने के बाद 22 सितम्बर को वापस लौटेगी। यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को भोजन, आवास, नाश्ता, चाय आदि की निःशुल्क सुविधा दी जा रही है। तीर्थयात्रियों ने तीर्थदर्शन योजना का लाभ देने के लिए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

ट्रेन के रवाना होने के समय कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, एसडीएम सिटी नीरज खरे, एसडीएम एसके गुप्ता, तहसीलदार बीके मिश्रा, स्टेशन अधीक्षक प्रदीप अवस्थी तथा बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के परिजन उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *