सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कौशल विकास संचालनालय म.प्र. के तत्वाधान में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना द्वारा एक दिवसीय कैंपस ड्राइव का आयोजन 15 सितंबर 2022 को प्रातः 10 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना में किया गया है। जिसमें रॉकमैन इंडस्ट्रीज कंपनी वडोदरा गुजरात द्वारा विभिन्न ट्रेडो से आईटीआई एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
प्राचार्य शासकीय आईटीआई सतना बीडी तिवारी ने बताया कि कैंपस ड्राइव में मशीनिस्ट, टर्नर, पेंटर जनरल ट्रेड, शीट मेटल वर्कर ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण (एनसीवीटी/एससीवीटी) तथा डिप्लोमा (मैकेनिकल) उत्तीर्ण 18 से 27 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों सहित नियत तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर अप्रेंटिसशिप मेला में भाग ले सकते है।
जिले में अब तक 733.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
जिले में इस वर्ष 1 जून से 13 सितंबर 2022 तक 733.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 828.7 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 520.6 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 453.8 मि.मी., बिरसिंहपुर में 827 मि.मी., रामपुर बघेलान में 607 मि.मी., नागौद में 1019 मि.मी., जसो (नागौद) में 450.5 मि.मी., उचेहरा में 909 मि.मी., मैहर में 627.9 मि.मी., अमरपाटन में 733.3 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 1090.3 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 698.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।