आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत माइक्रोफूड प्रोसेसिंग उद्यमियों की सुविधा दिये जाने के लिये 2 रिसोर्स पर्सन फेसीलिटेटर के रूप में नियुक्त होंगे।
संचालक उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी के निर्देशानुसार पात्र आवेदक अपने प्रस्ताव दस्तावेजों सहित उप संचालक उद्यान सिविल लाइन कार्यालय सतना 20 सितंबर तक कार्यालयीन समय सुबह 11 बजे से सायं 5 बजे तक जमा कर सकते है। रिसोर्स पर्सन के लिये आवेदक स्नातक डिग्रीधारक हो। खाद्य प्रसंस्करण या कृषि में स्नातक डिग्रीधारक को चयन में प्राथमिकता दी जायेगी। इसके अतिरिक्त कोई भी उपयुक्त अभ्यर्थी जैसे सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी, बैंक अधिकारी, बीमा एजेंट, कसंल्टेंसी फर्म एवं फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले पेशेवर व्यक्ति भी आवेदन के लिये योग्य हैं। आवेदनकर्ता को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने का अनुभव होना चाहिये। रिसोर्स पर्सन नियुक्त करने का अंतिम निर्णय जिला स्तरीय अनुमोदन समिति का होगा, जो सभी को मान्य होगा। इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिये उप संचालक उद्याग नारायण सिंह कुशवाह के मोबाईल नंबर 9424071575 पर संपर्क किया जा सकता है।
रिसोर्स पर्सन के कार्य एवं देय भुगतान
रिसोर्स पर्सन एकल उद्योगो एवं समूहों को डीपीआर बनाने, बैंक से ऋण दिलाने, खाद्य मानकों के आधार पर जीएसटी सहित आवश्यक पंजीकरण एवं पंजीयन लाइसेंस प्राप्त करने में सहायता जैसी हैंडहोल्डिंग सेवायें प्रदान करेंगे। प्रत्येक लाभार्थी को उपलब्ध कराई गई सहायता के आधार पर रिसोर्स पर्सन को ऋण स्वीकृति पश्चात 20 हजार रूपये की दर से भुगतान किया जायेगा। रिसोर्स पर्सन को 50 प्रतिशत का भुगतान उद्योग को जीएसटी एवं उद्योग आधार पंजीकरण प्राप्त होने तथा एफएसएसएआई मानकों के अनुपालन परियोजना के इंप्लीमेंटेशन और ट्रेनिंग प्रदान करने के पश्चात किया जायेगा।