सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि 17 सितम्बर से एक अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में रक्तदान अमृत महोत्सव मनाया जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि दुर्घटना में, प्रसव के दौरान और गंभीर रक्त विकार संबंधी बीमारियों जैसे थैलेसिमिया, सिकलसेल आदि की स्थिति में रक्त ही सबसे प्रभावी औषधि होती है। रक्तदान से ही रक्त की जरूरत पूरी हो सकती है। इसके लिये जन-सामान्य में जारूकता लानी होगी।
अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि केन्द्र शासन द्वारा संचालित ई-रक्त कोष पोर्टल पर प्रदेश में होने वाले सभी रक्तदान शिविरों और इसमें भाग लेने वाले स्वैच्छिक रक्तदाताओं को पंजीकृत किया जायेगा। रक्तदाताओं के लिये पोर्टल से ही प्रमाण-पत्र जारी होगा। ऐसे सभी नागरिक, जिनका वजन 45 किलो से अधिक है, स्वस्थ हैं और 18 से 65 वर्ष आयु वर्ग के हैं, रक्तदान कर सकते हैं।