सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार अध्यक्ष/अपर जिला न्यायाधीश मा.आर.के.सोनी के मार्गदर्शन में विद्युत के द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश मा. के.एम.अहमद, पंचम अपर जिला न्यायाधीश डी.आर.अहिरवार की अध्यक्षता में एवं विद्युत कंपनी के अधिकारी और अधिवक्ताओं की उपस्थिति में लोक अदालत की प्री-शिटिंगस का आयोजन किया गया। बैठक में शासन द्वारा प्रदत्त छूटों एवं उसके प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया। साथ ही विद्युत कंपनी के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रयास करने के संबंध में चर्चा की गई।