सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा बूझो जानो, फिर देखा अपना प्रदेश की थीम पर स्कूली विद्यार्थियों को प्रदेश के पर्यटन से परिचित कराने एवं पर्यटन के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को विकसित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के सहयोग से जिला स्तरीय ‘मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता-2022’ शनिवार को एकेएस विश्वविद्यालय शेरगंज सतना में संपन्न हुई। इस क्विज प्रतियोगिता में 164 विद्यालयों के 482 छात्र-छात्राओं ने पर्यटन, पुरातत्व एवं संस्कृति पर आधारित प्रश्नों के जवाब दिये।
जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। इस अवसर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही सहित पर्यटन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी 24 सितंबर को कुशाभाऊ ठाकरे हाल भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में शामिल होने भोपाल जायेंगे। प्रतियोगिता में शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई और केंद्रीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता की विजेता और उपविजेता टीमों को पर्यटन निगम के होटल्स के टूर पैकेज सहित प्रमाण-पत्र और मेडल दिए जायेंगे।