अनूपपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिला अस्पताल में गुरुवार को डॉक्टर कमलभान प्रजापति पर आयुष्मान विभाग के जिला समन्वयक मिथलेश साहू ने गाली-गलौज कर जूतों से मारपीट किए जाने के आरोप लगाए थे। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में डॉक्टर की यह करतूत सबके सामने आ गई है। पुलिस को डॉक्टर द्वारा झूठी शिकायत पत्र देकर गुमराह करने का प्रयास भी किया गया था।
सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि फरियादी मिथलेश साहू खड़े होकर फोन से बात कर रहे हैं तभी डॉक्टर कमलभान प्रजापति पहुंचे और फिर अचानक हाथों से मिथिलेश को मारने लगे और फिर पैरों से जूता उतार कर ताबड़तोड़ मारना शुरू कर दिया था।
इस घटना के दौरान सिविल सर्जन डॉ धनीराम सिंह भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कोई बीच बचाव नहीं किया।सीसीटीवी कैमरे के आधार पर कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कमलभान प्रजापति के खिलाफ धमकी देने और मारपीट करने का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
पीड़ित आयुष्मान जिला समन्वयक मिथिलेश साहू ने जिला प्रभारी मंत्री मीना सिंह, कैबिनेट मंत्री तथा अनूपपुर विधायक बिसाहू लाल सिंह को एक आवेदन सौंपकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को डॉक्टर द्वारा जूतों से मारपीट किए जाने का सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया में छाया रहा।
मामला
जिला अस्पताल में गुरुवार सुबह करीब 12 बजे ओपीडी कक्ष के पास डॉक्टर द्वारा आयुष्मान जिला समन्वयक के साथ मारपीट की घटना हुई। पुलिस को दिए बयान में आवेदक मिथलेश पिता लल्ला साहू 30 वर्ष निवासी रामपुर थाना अमलाई जिला शहडोल ने बताया कि आयुष्मान कक्ष का स्थानांतरण अस्पताल के स्व सहायता भवन में किया जा रहा था। उसी समय डॉक्टर कमलभान प्रजापति आए और कहा तुम अस्पताल नहीं छोड़ोगे। ऐसा कहते हुए गाली- गलौज करते हुए हाथ पकड़ कर पहले चांटा मारा फिर जूता उतार कर पीटा। वहां मौजूद विकास साहू और कमलेश सिंह ने बीच-बचाव किया। इसके बाद डाक्टर धमकी देते हुए चले गए।
आयुष्मान जिला समन्वयक मिथलेश साहू ने बताया कि 15 जुलाई को उनके रिश्तेदार का पैर टूट गया था। उनकी एक्स-रे रिपोर्ट वे डॉक्टर कमलभान प्रजापति को दिखाने पहुंचे थे। तब डॉक्टर प्रजापति रिपोर्ट न देखने हुए तेज आवाज में विवाद करने लगे और मारपीट करने का प्रयास भी किया था। उस समय डॉक्टर की शिकायत मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन डॉक्टर एस आर परस्ते से की। इसी विवाद को लेकर डॉक्टर कमलभान प्रजापति रंजिश रखने लगे थे।