Sunday , November 24 2024
Breaking News

Anuppur: स्कूटी को टक्कर मारने के बाद बस दुकान में जा घुसी, 14 घायल

अनूपपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ अनूपपुर से जैतहरी मुख्य मार्ग में करीब 4 किलोमीटर दूर छूल्हा रेलवे स्टेशन के सामने गुरुवार की सुबह शहडोल से डिंडौरी जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क छोड़ किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसी। घटना में 14 यात्रियों को चोटें आई हैं। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। घटना सुबह 9 बजे की है। घायलों में छूल्हा रेलवे स्टेशन मास्टर राजन कुमार पिता बिरेंद्र कुमार सिन्हा 50 वर्ष भी घायल हुए हैं, जिनका एक हाथ फैक्चर हो गया है। स्टेशन मास्टर सड़क किनारे चाय की दुकान में आए हुए थे तभी बस की चपेट में आ गए इन्हें जिला अस्पताल अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है शेष घायलों की हालत सामान्य है।

घटना के हुए बारे में मिली जानकारी अनुसार शहडोल से चलकर अनूपपुर, राजेंद्रग्राम होकर डिंडौरी तक जाने वाली प्रयाग कंपनी की बस क्रमांक एमपी 18 पी 0396 जब अनूपपुर बस स्टैंड से छूटकर जैतहरी की तरफ जा रही थी तभी छूल्हा रेलवे स्टेशन के सामने सड़क के बायीं तरफ होटल दुकानों में बस मुड़ गई और दुकान के आगे हिस्से जा टकराई। उस समय चाय की दुकान में कुछ लोग खड़े थे जो बस की चपेट में आकर घायल हो गए तथा बस में बैठे कुछ यात्री भी घायल हो गए। घटना की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है> हालांकि एक यात्री का कहना था सामने से स्कूटी चालक आ रहा था जिसे बस की ठोकर लगी स्कूटी सवार गिर गया उसी समय बस चालक ने बस मोड़ दी और दुकान से बस जब टकराई। यहां दुकान तीरथ राठौर और राघवेंद्र सिंह की थीबस की टक्कर से दुकान और वहां रखे सामान को नुकसान भी पहुंचा है। घटना के बाद बस चालक वहां से भाग निकला। इसी चाय की दुकान पर रेलवे स्टेशन छुल्हा के स्टेशन मास्टर राजन कुमार भी मौजूद थे उन्हें भी बस की टक्कर से चोट आई एक हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।

सड़क से गुजर रहे राहगीरों एवं दुकान के आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना 100 डायल पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी। करीब 14 लोगों को अस्पताल लाया गया, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने की अनुमति दी गई जबकि स्टेशन मास्टर राजन कुमार को उपचार हेतु भर्ती किया गया है।

इस दुर्घटना में स्टेशन मास्टर राजन कुमार सहित बी एन पिता एस के मोदक 34 वर्ष निवासी विवेक नगर, सुकबरिया पति भगवती प्रसाद चौधरी 30 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 2 पटौरा टोला अनूपपुर,किरण पिता भगवती चौधरी 8 वर्ष पटौरा टोला, पार्वती पति कायस सिंह 45 वर्ष निवासी अमगवां थाना राजेंद्र ग्राम, आरती पति राजेंद्र तिवारी 38 वर्ष विवेक नगर, शमशाद अंसारी 25 वर्ष अमलाई, यासमीन पिता अलाउद्दीन 30 वर्ष अमरा डंडी अमलाई, द्वारिका पिता गजरूप सिंह 30 वर्ष ग्राम सिलपरी थाना अमरकंटक, जीवन पिता किरन गोयक 27 वर्ष निवासी अनूपपुर,श्याम पिता सुरेश मांझी 40 वर्ष निवासी चचाई, अनस पिता अली हसन 20 वर्ष अनूपपुर, लोकदीन पिता चेतराम 84 वर्ष निवासी सिंगारशक्ति थाना बजाग जिला डिंडोरी और कचरा बाई 65 वर्ष निवासी सिंगार शक्ति शामिल हैं।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *