Tuesday , May 28 2024
Breaking News

Satna: जिले में अब तक 720.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में इस वर्ष 1 जून से 9 सितंबर 2022 तक 720.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 809.9 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 509.6 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 430.3 मि.मी., बिरसिंहपुर में 826 मि.मी., रामपुर बघेलान में 592 मि.मी., नागौद में 999 मि.मी., जसो (नागौद) में 438.3 मि.मी., उचेहरा में 882 मि.मी., मैहर में 624.7 मि.मी., अमरपाटन में 728 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 1088.3 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 666.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

शासकीय आईटीआई सतना में अप्रेंटिसशिप मेला 12 सितंबर को

कौशल विकास संचालनालय म.प्र. के तत्वाधान में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना द्वारा एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 12 सितंबर 2022 को प्रातः 10 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना में किया गया है। जिसमें एल एंड टी कंसट्रक्शन अहमदाबाद, यशस्वी गु्रप, जगदंबा प्रा.लि. पालघर, रिलाइबल फर्स्ट नोएडा, लावा मोबाईल नोएडा एवं सुब्रोस लिमिटेड कंपनी नोएडा द्वारा विभिन्न ट्रेडो से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
प्राचार्य शासकीय आईटीआई सतना बीडी तिवारी ने बताया कि अप्रेंटिसशिप मेला में आईटीआई उत्तीर्ण महिला और पुरुष अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों सहित नियत तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर अप्रेंटिसशिप मेला में भाग ले सकते है।

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारी तैनात

राज्य शासन के निर्देशानुसार केन्द्र और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं में शत-प्रति सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया जाएगा।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के क्रियान्वयन के लिये आयुक्त नगर निगम राजेश शाही और सहायक परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण सुभाष तिवारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी राजेश शाही को समस्त शहरी क्षेत्र सतना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि सुभाष तिवारी को समस्त शहरी क्षेत्र की प्रतिदिन की कार्यवाही एवं रिपोर्ट संकलित कर प्रगति जिला अधिकारी और शासन को अवगत कराते हुये सीएम हेल्पलाईन पोर्टल में अपडेट करने का दायित्व सौंपा गया है। कलेक्टर द्वारा समस्त नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जो नोडल अधिकारी सुभाष तिवारी से समन्वय स्थापित कर अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिये आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक आज

सांसद सतना गणेश सिंह की अध्यक्षता में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 10 सितंबर 2022 को आयोजित की जायेगी। बैठक में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जनहितैषी कल्याणकारी हितग्राही मूलक योजनाओं एवं लाभार्थियों की विभागवार और संख्यावार समीक्षा, बरगी बांध के दायीं तट के नहरों, बाणसागर की नहरों के निर्माण, मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं के क्रियान्वयन एवं किसान उत्पादक समितियों (एफपीओ) के गठन एवं कार्य योजना के संबंध में चर्चा कर समीक्षा की जायेगी।

पर्यटन क्विज 2022 की जिला स्तरीय प्रतियोगिता आज

स्कूली विद्यार्थियों को प्रदेश के पर्यटन से परिचित कराने एवं पर्यटन के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को विकसित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा जिला स्तरीय ‘मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता-2022’ एकेएस विश्वविद्यालय शेरगंज सतना में 10 सितंबर को आयोजित होगी।

दहेज सलाहकार बोर्ड के गठन के लिये आवेदन आमंत्रित

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सौरभ सिंह ने बताया कि दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961 की धारा 08-ख (04) में प्रावधान है कि इस अधिनियम के अधीन (दहेज प्रतिषेध अधिकारियों के) कृत्यों के दक्षतापूर्ण संपादन के लिये दहेज प्रतिषेध अधिकारियों को सलाह और सहायता के लिये दहेज सलाहकार बोर्ड का गठन किया जाना है।

दहेज सलाहकार बोर्ड में 5 सदस्य होंगे, जिसमें से कम से कम 2 महिलायें होंगी। उन्होने बताया कि सलाहकार बोर्ड में 2 महिला सदस्यों में से 1 ऐसी महिला सामाजिक कार्यकर्ता को प्राथमिकता दिया जाना है, जो अधिवक्ता भी हो तथा 1 महिला सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता होंगी, अन्य 3 सदस्य ऐसे होंगे जो समाज सेवक हो।

सलाहकार बोर्ड के गठन के लिये अशासकीय सदस्यों के आवेदन पत्र, संपूर्ण बायोडाटा सहित प्रेस विज्ञप्ति प्रकाशित होने के पश्चात् 7 दिवस तक आमंत्रित किये गये हैं। सलाहकार बोर्ड के गठन के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास कन्या धवारी स्कूल के पास जवाहर नगर जिला सतना से संपर्क कर सकते है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: सायबर क्राइम की घटनाओं को लेकर राज्य सायबर पुलिस द्वारा एडवायजरी जारी

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सायबर क्राइम से संबंधित घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आम नागरिकों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *