Wednesday , May 15 2024
Breaking News

MP: 4 गोल्ड और 1 सिल्वर अवॉर्ड के साथ आईसीआरटी अवॉर्ड्स में छाया मध्यप्रदेश

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म (आईसीआरटी) रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म अवॉर्ड्स में मध्यप्रदेश ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने 4 गोल्ड और एक सिल्वर जीता है। टूरिज्म बोर्ड के अंतर्गत संचालित रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म परियोजनाओं में ग्रामीण पर्यटन परियोजना, महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना, रिस्पॉन्सिबल सोवेनियर डेवलपमेंट परियोजना, प्रोजेक्ट हमसफर इत्यादि परियोजनाओं के लिए यह अवॉर्ड मिले है।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने प्रमुख सचिव श्री शिव शेखर शुक्ला और आईसीआरटी के संस्थापक निदेशक और रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म पार्टनशिप के प्रबंध निदेशक (एमडी) डॉ. हेरोल्ड गुडविन के साथ विजेताओं को पुरस्कृत किया। मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि पर्यटन सशक्त विधा है जो आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। यह जनमानस के ज्ञानवर्धन और तनाव मुक्ति का माध्यम है। मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि किसी भी प्रदेश का पर्यटन तब तक लोकप्रियता प्राप्त नहीं कर सकता जब तक शासन और स्थानीय समुदाय मिलकर कार्य नहीं करें। मध्यप्रदेश में रिस्पांसिबल टूरिज्म को बढ़ावा देने के सभी प्रयास किए जायेगे।

मप्र टूरिज्म बोर्ड को इन्क्रीज डायवरसिटी इन टूरिज्मः हॉउ इन्क्लूजिव इज अवर इन्डस्ट्रीज, ग्रोइंग दि लोकल इकोनामिक बेनीफिट, कॉन्ट्रीब्यूटिंग टू कल्चरल हेरीटेज और इन्क्रीज टूरिज्म कॉन्ट्रीब्यूसन टू नेचुरल हेरीटेज एण्ड बायोडायवर्सिटी कैटेगरी में गोल्ड जीता है। साथ ही एक्सेस फॉर दि डिफ्रेन्टलीएबल्ड – एज ट्रेवलर्स, इम्पलाईज एण्ड हॉलीडे मेकर्स कैटेगरी में सिल्वर अवार्ड अपने नाम किया। समारोह में 9 कैटेगरी में कुल 26 अवार्ड दिए गए। आईसीआरटी अवॉर्ड्स रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म के क्षेत्र में दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक है। इसका आयोजन प्रतिवर्ष इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म (आईसीआरटी) द्वारा किया जाता है। खास बात यह है कि यह अवॉर्ड पहली बार लंदन से बाहर हो रहे है।

गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को सतना आयेंगे

प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि-विधायी कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा आज सतना जिले के प्रवास पर आयेंगे। गृहमंत्री डॉ मिश्रा रेवाचंल एक्सप्रेस से प्रातः 5ः38 बजे मैहर पहुंचकर सर्किट हाउस मैहर के लिये प्रस्थान करेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार मंत्री डॉ मिश्रा प्रातः 8 बजे मैहर में मां शारदा मंदिर में पूजा-दर्शन करेंगे। इसके उपरांत सर्किट हाउस मैहर में पुलिस अधिकारियों के साथ जिले की कानून व्यवस्था संबंधी बैठक में भाग लेंगे और प्रातः 9 बजे मैहर से प्रस्थान कर प्रातः 9ः30 बजे सर्किट हाउस सतना पहुंचेंगे।
गृहमंत्री डॉ मिश्रा प्रातः 10 बजे वार्ड क्रमांक 13 सतना स्थित सांसद सतना गणेश सिंह के निवास पहुचंकर उनकी दिवंगत माताजी स्व. फूलमती सिंह के निधन पर शोक संवदेना व्यक्त करेंगे। इसके उपरांत प्रातः 10ः20 बजे सुभाष चौक सतना स्थित पूर्व विधायक सतना शंकरलाल तिवारी के निवास पर उनके दिवंगत अनुज स्व. लखनलाल तिवारी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने जायेंगे। गृहमंत्री डॉ मिश्रा सतना से प्रातः 11 बजे पन्ना जिले के ग्राम रैयासाटा, बनौली के लिये प्रस्थान करेंगे।

रक्तदान शिविर का आयोजन 17 सितंबर को जिला अस्पताल में

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर को जिला चिकित्सालय सतना में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ केएल सूर्यवंशी ने रक्तदान शिविर में स्वयंसेवी संस्थाओं, विद्यालय, महाविद्यालय, इंजीनियरिंग महाविद्यालय, बैंक, आईटीआई एवं समाजसेवी संस्थाओं से रक्तदान करने का अनुरोध किया है।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *