सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत प्रदेश से 5 विशेष ट्रेन 17 सितंबर को प्रारंभ हो रही हैं। मध्यप्रदेश के 60 वर्ष की अधिक आयु के वरिष्ठ यात्री जो आयकर दाता नहीं हैं, योजना में पात्र होंगे। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में 17 सितंबर को रीवा से प्रारंभ होकर एक विशेष ट्रेन तिरुपति की यात्रा पर जायेगी। इस विशेष ट्रेन में सतना जिले के 300 वरिष्ठ पात्र यात्रियों का कोटा निर्धारित है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में प्रदेश से प्रारंभ होकर पांच तीर्थ यात्री ट्रेन अयोध्या-वाराणसी(काशी), रामेश्वरम, तिरुपति, वैष्णो देवी और द्वारका-सोमनाथ जायेगी।
रीवा से तिरुपति की यात्रा पर जाने वाली तीर्थ दर्शन यात्रा के लिये जिले के इच्छुक वरिष्ठ नागरिक निर्धारित प्रारुप में अपने आवेदन 9 सितंबर तक निकटतम तहसील, स्थानीय निकाय, जनपद पंचायत कार्यालय में निर्धारित कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। तिरुपति की यात्रा 17 सितंबर से 22 सितंबर 2022 तक प्रस्तावित है। जिले में आवंटित कोटे से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर यात्रियों का चयन कंप्यूटराईज्ड लॉटरी से किया जायेगा। तीर्थ यात्रा पर जाने वाले यात्री आधार कार्ड, वोटर कार्ड एवं कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट यात्रा के दौरान अपने साथ रखेंगे।
दिव्यांग बच्चों की औपचारिक पहचान एवं चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर नागौद में
जिला शिक्षा केन्द्र (समग्र शिक्षा अभियान) सतना एवं सहयोगी संस्था एल्मिकों जबलपुर, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से जिले के दिव्यांग बच्चों की औपचारिक पहचान एवं चिकित्सकीय मूल्यांकन करने विकासखंड स्तर पर शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इसके अनुसार 9 सितंबर को विकासखंड नागौद के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नागौद में प्रातः 10 बजे से मूल्यांकन शिविर आयोजित किया जायेगा।
जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र सतना ने बताया कि चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के बच्चे सहभागिता करेंगे। शिविर स्थल में ही दिव्यांग बच्चों के विकलांगता प्रमाण पत्र बनाये जायेंगे। शिविर मे 6 से 14 आयु वर्ग के शाला से बाहर दिव्यांग बच्चे भी भाग लेंगे, जिससे बच्चो की दिव्यांगता अनुसार उपकरणों का चिन्हांकन कर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। उपकरण के लिये चिन्हित बच्चों को 2 माह उपरांत शिविर लगाकर आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे।
रामपुर बघेलान क्षेत्र की विद्युत शिकायतों को निराकृत करने अधिकारियों की ड्यूटी
कार्यपालन अभियंता विद्युत वितरण कंपनी सतना ने बताया कि विकासखंड रामपुर बघेलान क्षेत्र के नागरिकों की विद्युत संबंधी समस्यायों के निराकरण एवं आवश्यक जानकारी के लिये विद्युत वितरण कंपनी के नवसृजित रामपुर बघेलान संभाग अंतर्गत अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अनुसार संभाग रामपुर बघेलान में कार्यपालन अभियंता मयंक मरकाम (मोबाईल नंबर 9425184991), उपसंभाग रामपुर एवं कोटर में सहायक अभियंता शिवम खरे (मो.नं. 9425185350), रामपुर बघेलान एवं छिबौरा में कनिष्ठ अभियंता अमित तिवारी (मो.नं. 9425185097, 9425185131), सज्जनपुर में कनिष्ठ अभियंता गणेश गुप्ता (मो.नं. 7648828944), माधवगढ़ में कनि.अभि. रामविनीत तिवारी (मो.नं. 9425185101), बिरसिंहपुर में कनि.अभि. राहुल सिंह (मो.नं. 9425185109), बैरहना में कनि.अभि. हरिओम (मो.नं. 7648828945) एवं कोटर में कनिष्ठ अभियंता आरके तिवारी (मो.नं. 9425185106) से क्षेत्र के नागरिक विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान के लिये संपर्क कर सकते हैं।
जिले में अब तक 716.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
जिले में इस वर्ष 1 जून से 8 सितंबर 2022 तक 716.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 792.5 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 509.6 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 430.3 मि.मी., बिरसिंहपुर में 810 मि.मी., रामपुर बघेलान में 590 मि.मी., नागौद में 995 मि.मी., जसो (नागौद) में 438.3 मि.मी., उचेहरा में 882 मि.मी., मैहर में 622.6 मि.मी., अमरपाटन में 728 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 1088.3 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 663.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।