Sunday , May 19 2024
Breaking News

Umaria: मासूम पर हमला करने वाले बाघ पर 3 हाथियों और 14 कैमरों से नजर

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे ग्राम रोहनिया में मासूम राजवीर पर हमला करने वाला बाघ अब दमना पहुंच गया है। इस बाघ पर लगातार नजर रखी जा रही है और इसे रहवासी क्षेत्र से दूर किया जा रहा है। तीसरे दिन भी बाघ पर न सिर्फ हाथी दल की मदद से नजर रखी जा रही थी बल्कि दमना के उस क्षेत्र में कैमरे भी लगा दिए गए जहां बाघ पहुंच गया है। बाघ को दमना तक पहुंचाने में हाथी दल ने अहम भूमिका निभाई।

48 घंटे चला ऑपरेशन

रविवार की दोहपर से बाघ को रोहनिया से हटाने की कोशिश की जा रही थी। एक बार तो रविवार को ही इस बाघ को वहां से हटा दिया गया था लेकिन कुछ गांव वालों ने इस बाघ को फिर से वहीं देखे जाने का दावा किया था। इसके बाद फिर ऑपरेशन शुरू किया गया और हमले के करीब 48 घंटे बाद रिहायशी क्षेत्र को मंगलवार की सुबह बाघ ने छोड़ दिया। पार्क अधिकारियों की माने तो टाइगर अब वन क्षेत्र दमना बीट की ओर निकल गया है।

14 कैमरे लगाए

रिहायशी क्षेत्र में टाइगर मूवमेंट की जो लाइव तस्वीरें सामने आई है, वह हैरान करने वाली हैं। पार्क प्रबंधन ने पिछले दो दिनों से चार हाथियों एवम 14 ट्रैप कैमरे की मदद से टाइगर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही थी। हालांकि अब कैमरे निकाल लिए गए हैं। यह सावधानी इसलिए बरती जा रही है जिससे फिर से एक बार मेल टाइगर रिहायशी क्षेत्र में किसी पर हमला न कर सके। रोहनिया में मासूम राजवीर और उसकी मां अर्चना पर हमले के बाद से ही टाइगर गांव के आसपास ही आबादी वाले क्षेत्र में था।

अभी भी दहशत

नर बाघ के गांव छोड़ते ही पार्क प्रबंधन ने कैमरे निकाल लिए हैं। मासूम पर हमले के 48 घण्टे बाद भी गांव में टाइगर मूवमेंट की खबर ने ग्रामीणों को दहशत में डाल रखा है। उधर टाइगर के हमले में घायल 27 वर्षीय अर्चना चौधरी की हालत घटना के बाद से ही नाजुक बताई जा रही है, उन्हें जबलपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। वही साल भर के बेटे राजबीर चौधरी की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: समर्थन मूल्य पर अब गेंहू की खरीद होगी 31 मई तक

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से गेंहू का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *