सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल रविवार को अमरपाटन क्षेत्र के प्रवास के दौरान के मर्यादपुर के ग्राम देवदहा और खैरहनी के निवासियों के बीच चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं से रुबरु हुये। उन्होने ग्रामीणजनों की समस्याओं के निराकरण के लिये मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिये। राज्यमंत्री श्री पटेल ने ग्रामीणवासियों से ग्राम अंतर्गत सार्वजनिक महत्व के विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी ली और विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित भी किया। उन्होने ग्रामों में चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री पटेल ने उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश सरकार के लक्ष्य के अनुरूप ग्रामीणवासियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल का सोमवार का दौरा कार्यक्रम
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल 29 अगस्त को विभिन्न ग्रामों के भ्रमण पर रहेंगे और आम जनता से संवाद करेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार राज्यमंत्री श्री पटेल प्रातः 8ः30 बजे रामनगर से प्रस्थान कर प्रातः 9 बजे ग्राम कैथहा पहुंचकर आम जनता से संवाद एवं जनसंपर्क करेंगे। इसी प्रकार प्रातः 10ः30 बजे ग्राम सरिया, दोपहर 12 बजे ग्राम मझटोलवा, दोपहर 2 बजे ग्राम बूढ़ाबाउर, दोपहर 3ः30 बजे ग्राम पैपखरा एवं सायं 5 बजे ग्राम मूर्तिहाई की आम जनता से संवाद एवं जनसंपर्क करते हुये सायं 6ः30 बजे अमरपाटन के लिये रवाना होंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल रात्रि 7ः30 बजे अमरपाटन में आमजनों सौजन्य भेंट करेंगे। इसके उपरांत मैहर के लिये प्रस्थान करेंगे और रात्रि 9ः23 मैहर रेल्वे स्टेशन से रेवांचल एक्सप्रेस से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।