Saturday , June 1 2024
Breaking News

एशिया कप 2022: भारत-पाकिस्तान मुकाबले की उल्टी गिनती शुरू, रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

Asia Cup 2022: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/  एशिया कप 2022 का आगाज हो चुका है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू हो रहे इस मेगा टूर्नामेंट में सबसे पहला मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच हो रहा है। इसके अगले दिन भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी तैयारियाँ और प्रैक्टिस देखी जा रही है। जहाँ एक ओर टीमों के बाच विशेष जुनून देखने में आ रहा है, वहीं दूसरी ओर देश का प्रतिनिधित्व करने के दौरान जीतने की ललक और घबराहट भी देखी जा रही है।

जैसे कि एशिया कप 2022 में #GreatestRivalry के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है, स्टार स्पोर्ट्स ने भारत की दमदार टीम और इनकी तैयारियों का एक दिलचस्प वीडियो स्वदेशी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, कू ऐप के माध्यम से पोस्ट किया है, जिसमें कहा गया है: डीपी वर्ल्ड #AsiaCup2022 में #GreatestRivalry के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है!

बताते चलें कि भारत में एशिया कप 2022 के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स इंडिया के पास है। एशिया कप 2022 में होने वाले सभी मैचों का मजा स्टार स्पोर्ट्स वन और स्टार स्पोर्ट्स 3 के माध्यम से लिया जा सकता है। इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर भी आप इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा ले सकते हैं। लेकिन ऐप पर इन मैचों को लाइव देखने के लिए आपके पास सब्सक्रिप्शन होने की आवश्यकता होगी। एशिया कप के सभी मैच शाम 7:30 बजे शुरू होंगे, इन्हें आप टीवी या ऐप पर लाइव देख सकते हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर #BelieveInBlue, #TeamIndia और #INDvPAK जैसे हैशटैग्स काफी ट्रेंड कर रहे हैं।

कुल 13 मुकाबले होंगे

एशिया कप 2022 के 16 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 13 मुकाबले होंगे, जिसका फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट में 6 टीमें ट्रॉफी जीतने के लिए दावेदारी पेश करती हुई नजर आएँगी, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग शामिल हैं।

भारत पर बड़ी जिम्मेदारी

टीम इंडिया रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपने शुरुआती मुकाबले में उतरेगी। इस मुकाबले में सभी की निगाहें विराट कोहली पर होंगी, जो लंबे समय से लय में आने की कोशिश कर रहे हैं। विश्राम के बाद वापसी कर रहे विराट कोहली के अलावा बल्लेबाजी के शीर्ष तीन क्रम में कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।

दोनों टीमों के संभावित प्लेयर

भारत की टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और स्टैंडबाय के रूप में श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल तथा दीपक चाहर शामिल हैं। वहीं, पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर शामिल हैं।

पूरा शेड्यूल: समय शाम 7:30 बजे

 

  • 27 अगस्त: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, दुबई
  • 28 अगस्त: भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई
  • 30 अगस्त: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, शारजाह
  • 31 अगस्त: भारत बनाम क्वालीफायर, दुबई
  • 1 सितंबर: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, दुबई
  • 2 सितंबर: पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर, शारजाह
  • 3 सितंबर: बी1 बनाम बी2, शारजाह
  • 4 सितंबर: A1 बनाम A2, दुबई
  • 6 सितंबर: A1 बनाम B1, दुबई
  • 7 सितंबर: A2 बनाम B2, दुबई
  • 8 सितंबर: A1 बनाम B2, दुबई
  • 9 सितंबर: बी1 बनाम ए2, दुबई
  • 11 सितंबर: फाइनल, दुबई

 

About rishi pandit

Check Also

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप में टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं

कराची पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों को अमेरिका में शनिवार से शुरू हो रहे टी20 विश्व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *