Friday , May 17 2024
Breaking News

Satna: संभागीय लता मंगेशकर सुगम संगीत प्रतियोगिता का आयोजन 10 सितंबर को मैहर में

आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 सिंतबर

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ संस्कृति विभाग, भोपाल द्वारा सुगम संगीत के क्षेत्र में कलात्मक श्रेष्ठता को प्रोत्साहित करने संभागीय लता मंगेश्कर सुगम संगीत प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 का आयोजन 10 सितम्बर 2022 को प्रातः 11 बजे से शासकीय संगीत महाविद्यालय, मैहर में किया जायेगा। यह निःशुल्क प्रतियोगिता जूनियर आयु वर्ग में 8 से 15 वर्ष एवं सीनियर आयु वर्ग में 15 से 25 वर्ष के बालक-बालिकाओं के बीच आयोजित होगी। आयु निर्धारण की तिथि 1 जनवरी 2022 होगी। जिसके आवेदन पत्र शासकीय संगीत महाविद्यालय, मैहर से अथवा संभाग के शासकीय महाविद्यालयों, सतना, सीधी, रीवा, नागौद, अमरपाटन से प्राप्त किये जा सकते है।

प्राचार्य शासकीय संगीत महाविद्यालय मैहर ने बताया कि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2022 है। जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग के लिए पृथक-पृथक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को क्रमशः 10 हजार, 5 हजार एवं 3 हजार रूपये की पुरुस्कार राशि प्रदान की जावेगी। आवेदन करते समय प्रतियोगी को सांसद, विधायक, पार्षद अथवा शैक्षणिक संस्था के प्राचार्य द्वारा कम से कम 5 वर्ष से मध्यप्रदेश में रहने का प्रमाण-पत्र प्रमाणित कराकर प्रस्तुत करना होगा। प्रतियोगिता संबंधी विस्तृत जानकारी कार्यालयीन समय में शासकीय संगीत महाविद्यालय, मैहर पावर हाउस के सामने, सतना रोड मैहर जिला-सतना से प्राप्त की जा सकती है।

मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनांतर्गत 8 लाख की आर्थिक सहायता

कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनांतर्गत कृषि कार्य करते समय विद्युत करंट की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इनमें उचेहरा तहसील के ग्राम मझोखर निवासी कमलेश बागरी एवं ग्राम पिथौराबाद निवासी रामनारायण कोल के पुत्र की मृत्य विद्युत करंट से होने पर प्रत्येक को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

सर्वोत्तम कृषक एवं सर्वोत्तम कृषक समूह पुरुस्कार हेतु प्रस्ताव 31 अगस्त तक आमंत्रित

परियोजना संचालक आत्मा किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा योजनांतर्गत विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कार के लिये जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक एवं सर्वोत्तम कृषक समूहों का चयन (राज्य, जिला एवं विकासखंड स्तर पर) किया जाना है। पुरस्कार के चयन के लिए वर्ष 2021-22 (रबी/खरीफ) में कृषकों द्वारा अपनाई गई तकनीकी, उपज एवं उत्पादकता के आधार पर किसानों का चयन किया जायेगा। परियोजना संचालक ने बताया कि सर्वोत्तम कृषक समूह के लिये पुरुस्कार की राशि 20 हजार एवं सर्वोत्तम कृषक के लिये क्रमशः पुरुस्कार की राशि 50 हजार, 25 हजार एवं 10 हजार रुपये निर्धारित है। जिले के इच्छुक कृषक एवं कृषक समूह 31 अगस्त 2022 तक विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, बीटीएम या एटीएम के माध्यम से कर सकते हैं।

जिले के 358 नवनियुक्त शिक्षक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल जायेंगे

स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश द्वारा 4 सितंबर को भोपाल में नवनियुक्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों का सम्मलेन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें सतना जिले से 358 नवनियुक्त शिक्षकों द्वारा सम्मेलन में सहभागिता की जायेगी।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कार्यक्रम के दौरान शत-प्रतिशत शिक्षकों को प्रशिक्षण स्थल में उपस्थित कराने, सुगमतापूर्वक प्रशिक्षण स्थल तक आने-जाने एवं इससे जुड़ी समस्त व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन के लिये नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं एवं नियंत्रण कक्ष का गठन भी किया है। जारी आदेशानुसार सहायक संचालक शिक्षा एनके सिंह को नोडल अधिकारी, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक गिरीश अग्निहोत्री को सहायक नोडल एवं प्राचार्य व्यंकट क्रमांक-1 सतना सुशील कुमार श्रीवास्तव को कंट्रोल रुम का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विकासखंड स्तर पर शिक्षकों के सुगम आवागमन का दायित्व प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों एवं प्राचार्यों को सौंपा गया है।

 

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई, सब्जी विक्रेता ने बाट से किया हमला, पुलिस लेट पहुंची

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। सब्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *