सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में इस वर्ष 1 जून से 25 अगस्त 2022 तक 626.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 694.7 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 454.2 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 430.3 मि.मी., बिरसिंहपुर में 757 मि.मी., रामपुर बघेलान में 541 मि.मी., नागौद में 876 मि.मी., जसो (नागौद) में 374.5 मि.मी., उचेहरा में 784 मि.मी., मैहर में 539.2 मि.मी., अमरपाटन में 601 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 835.6 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 627.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।
अनुपयोगी वाहनों की होगी नीलामी
उप संचालक कृषि केसी अहिरवार ने बताया कि संचालक किसान कल्याण भोपाल के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष द्वारा गठित समिति से अनुपयोगी घोषित किये गये 4 विभागीय वाहनों के अनुमोदन के फलस्वरुप नीलामी की कार्यवाही की जानी है। इसके अनुसार डीजल वाहन क्रमांक एमपी-02-1139, सिनेमा वाहन सीपीजेड-1715, जीप एमपी-02-0107 और एमपी-02-2836 की नीलामी की जायेगी।
योग प्रशिक्षण और वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुये कलेक्टर
कलेक्टर अनुराग वर्मा गुरुवार को एकेएस यूनिवर्सिटी शेरगंज सतना के कैंपस में आयोजित योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुये। कलेक्टर श्री वर्मा ने योगगुरु द्वारा कराये गये विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। इस योग प्रशिक्षण शिविर में सतना, रीवा, सीधी जिले के निवासी शामिल हुये। इसके उपरांत कलेक्टर श्री वर्मा ने औषधीय पौधे एलोवेरा भी रोपित किया। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, योगगुरु और विश्वविद्यालय के स्टाफ मेंबर उपस्थित रहे।