Thursday , November 28 2024
Breaking News

Satna: रोजगार दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व

जिला स्तरीय कार्यक्रम 27 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार में

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरुप प्रदेश के युवाओं को स्वयं का रोजगार उपलब्ध करवाने के लिये प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन 27 अगस्त 2022 को आयोजित होगा। सतना जिले में जिला स्तरीय रोजगार दिवस का कार्यक्रम 27 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा।

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने रोजगार दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। इसके अनुसार आयुक्त नगर निगम राजेश शाही संपूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। इसी प्रकार सीएमएचओ डॉ अशोक अवधियों को कार्यक्रम स्थल पर मास्क, सैनिटाईजर के साथ स्वास्थ्य कर्मचारी नियुक्त करने, प्राचार्य आईटीआई बीडी तिवारी को मंच व्यवस्था और युवाओं नियुक्ति पत्र प्रदान करने, एलडीएम एपी सिंह को समस्त बैंकों से समन्वय कर बैंकवार सूची तैयार करते हुये डमी चेक तैयार और वितरण का डाटा संग्रहित करने का दायित्व सौंपा गया है। जबकि उप संचालक उद्यानिकी नारायण सिंह कुशवाह को मंच की साज-सज्जा, परियोजना अधिकारी गौरव शर्मा को मंच संचालन, प्रबंधक एनआईसी योगेश तिवारी को लाइव प्रसारण की व्यवस्था तथा सहायक प्रबंधक उद्योग केंद्र को सहायक नोडल और नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने का दायित्व सौंपा गया है।

समान अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को सेवा अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश

जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ने बताया कि बीआरसीसी एवं एपीसी पद पूर्ति के लिये राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा 16 अगस्त को आयोजित लिखित परीक्षा में शामिल हुये समान पद वाले जिन अभ्यर्थियों को मूल्यांकन उपरांत समान अंक प्राप्त हुये हैं। ऐसे आवेदकों का सेवा अभिलेख के आधार पर वरिष्ठता का निर्धारण किया जाना है। जिला परियोजना समन्यवयक ने मैरिट सूची में समान अंक प्राप्त करने वाले आवेदकों को सूचित किया है कि 27 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक जिला शिक्षा केन्द्र (समग्र शिक्षा अभियान) कार्यालय में सेवा अभिलेख प्रस्तुत करें।

दावा-आपत्ति करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त

जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा बीआरसीसी एवं एपीसी पद पूर्ति के लिये 16 अगस्त को आयोजित लिखित चयन परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन उपरांत शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रीवा द्वारा उपलब्ध कराई गई अनंतिम मैरिट सूची कलेक्टर एवं जिला शिक्षा केंद्र सतना के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। अनंतिम मैरिट सूची पर दावा-आपत्ति 27 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक प्रस्तुत किये जा सकते हैं। दावा-आपत्ति के निराकरण उपरांत अंतिम मैरिट सूची 29 अगस्त 2022 को प्रस्तुत की जायेगा।
[6:53 PM, 8/25/2022] Prakesh Gautm JanSmprk: अनुपयोगी वाहनों की होगी नीलामी
सतना 25 अगस्त 2022/उप संचालक कृषि केसी अहिरवार ने बताया कि संचालक किसान कल्याण भोपाल के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष द्वारा गठित समिति से अनुपयोगी घोषित किये गये 4 विभागीय वाहनों के अनुमोदन के फलस्वरुप नीलामी की कार्यवाही की जानी है। इसके अनुसार डीजल वाहन क्रमांक एमपी-02-1139, सिनेमा वाहन सीपीजेड-1715, जीप एमपी-02-0107 और एमपी-02-2836 की नीलामी की जायेगी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *