Wednesday , May 15 2024
Breaking News

Satna: किसानों को दिया जायेगा ‘माली प्रशिक्षण’

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ संचालनालय उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण द्वारा किसानों के लिये ‘माली विषयक सर्टिफिकेट कोर्स’ प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वर्ष 2022-23 में राज्य पोषित योजना कृषक प्रशिक्षण-सह-भ्रमण में इच्छुक कृषकों का कौशल उन्नयन कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने एवं आगामी वर्ष में विभाग में कुशल श्रमिक, मालियों की भर्ती में प्रशिक्षित एवं तकनीकी रूप से योग्य उम्मीदवार प्राप्त करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।
प्रशिक्षण की अवधि 200 घन्टे (25 दिवस) निर्धारित की गई है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 30 कृषक का चयन किया जाना है। उद्यानिकी में रूचि रखने वाले इच्छुक कृषक, जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वीं हो, प्रशिक्षण केलिये अपना पंजीयन जिले के उद्यानिकी कार्यालय में 25 अगस्त तक एमपीएफएसटीएस पोर्टल की वेबसाईट https://mpfsts.mp.gov.in/mpphd/#/ पर करा सकते हैं। कृषकों का चयन निर्धारित लक्ष्य एवं ‘‘प्रथम आओ-प्रथम पाओ’’ के आधार पर किया जाऐगा।

निरंतर हो रही बारिश के प्रति प्रशासन सजग और सतर्क रहे : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में लगातार वर्षा जारी

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के अधिकांश जिलों में निरंतर वर्षा हो रही है, इससे जन-जीवन पर प्रभाव पड़ा है। ऐसी स्थिति में विभिन्न निकायों और जिला प्रशासन स्तर पर तत्परता के साथ नागरिकों की सुविधा के लिए आवश्यक कार्यों का संचालन किया जाए। प्रशासन सजग और सतर्क रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पेयजल और बिजली आपूर्ति में आंशिक व्यवधान उत्पन्न होने के समाचार मिल रहे हैं। संबंधित एजेंसियाँ इन सेवाओं को जारी रखने में सक्रिय हैं। आमजन भी अतिवर्षा की स्थिति में प्रशासन के प्रयासों में शामिल हों। सामान्य स्थिति होने तक प्रत्येक स्तर पर सजग और सतर्क रहना आवश्यक है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कुछ स्थानों पर पुराने और कमजोर पेड़ों के गिरने, नदी के बहाव चौड़ा होने के समाचार भी प्राप्त हो रहे हैं। जलभराव की स्थिति बनने पर सुरक्षा के आवश्यक प्रबंध के लिये पहले से ही निर्देश जारी हुए हैं। वर्तमान स्थिति को देखते हुए आमजन नदी, तालाब या डेम जैसे स्थानों पर जाने से बचें। यह प्रशासन को सहयोग देने के साथ ही स्वयं के सुरक्षित जीवन के लिए भी आवश्यक है।

जिले में अब तक 616.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से 23 अगस्त 2022 तक 616.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 675.5 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 442.2 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 417.8 मि.मी., बिरसिंहपुर में 748 मि.मी., रामपुर बघेलान में 537 मि.मी., नागौद में 862 मि.मी., जसो (नागौद) में 371.5 मि.मी., उचेहरा में 775 मि.मी., मैहर में 531.9 मि.मी., अमरपाटन में 596 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 821.3 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 627.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

अन्त्योदय तथा प्राथमिकता परिवारों को माह अगस्त का केरोसीन आवंटित

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रावधान अनुसार मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजनातंर्गत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत नवीन व्यवस्था अंतर्गत अन्त्योदय परिवार तथा प्राथमिकता परिवार के सदस्यों के लिये माह अगस्त 2022 का केरोसीन आवंटित किया गया है। केरोसीन आवंटन की स्थिति एईपीडीएस पोर्टल पर उपलब्ध है। शासन के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र के एलपीजी गैस कनेक्शनधारियों को आवंटन में शामिल नही करते हुये अन्त्योदय अन्न योजना के परिवारों को 1 लीटर एवं प्राथमिकता परिवारों को 1 लीटर केरोसीन के मान से शासकीय उचित मूल्य दुकानवार, निकायवार व डीलरवार आवंटन जारी किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा समस्त केरोसीन डीलरों को निर्देशित किया गया है कि 25 अगस्त तक केरोसीन का उठाव कर शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से वितरण कराना सुनिश्चित करें।

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *