उमरिया,भास्कर हिंदी न्यूज़/ अप्राकृतिक संबंध बनाने और तंत्रमंत्र करने के संदेह पर नाबालिगों ने मिलकर एक 62 वर्षीय वृद्ध की हत्या कर दी। पुलिस ने जून में हुई हत्या की इस घटना के मामले में दो नाबालिगों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद बाल संप्रेक्षण गृह और जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल कर लिया है और घटना के बारे में सभी जानकारी दे दी है।
यह है मामला
जिले के थाना नौरोजाबाद अंतर्गत 29 जून को रमेश कोल निवासी बेला पानी के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि ददरा हार नर्सरी ग्राम बेलापानी के पास सड़े गले अवस्था में एक शव पड़ा हुआ है। शव की पहचान बुल्ली कोल (52) पिता मंगलिया कोल निवासी ग्राम बेलापानी के रूप में की गई जो दिनांक 28 जून से घर से गायब था। जिसकी गुमशुदगी के संबंध में उसकी पत्नी सुधिया बाई के द्वारा थाना नौरोजाबाद में दर्ज कराई गई थी।
घोषित हुआ इनाम
आरोपियों की तलाश व शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। साथ ही अज्ञात आरोपी के संबंध में जानकारी देने एवं गिरफ्तारी में सहयोग करने वालों के लिए 10 हजार के इनाम की घोषणा की गई। इसी दौरान तीन संदेहियों की जानकारी पुलिस को लगी जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक बुल्ली कोल तंत्र-मंत्र, झाड़फूंक करता था इसके साथ ही वह नाबालिगों के साथ अप्राकृतिक कृत्य भी करता था और इसी कारण आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया।
शराब पिलाकर की हत्या
आरोपियों ने मृतक बुल्ली कोल को 28 जून की रात 11 बजे उसके घर से बुलाकर नर्सरी ले गए और उसे वहां अत्यधिक शराब पिलाई गई। जिसके बाद आरोपियों के द्वारा मौका पाकर रात करीब 12 से 1 बजे के आसपास बुल्ली कोल का गला दबाकर, सिर पर पत्थर पटककर और सब्जी काटने वाले चाकू से उसका गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। अंधी हत्या का पर्दाफाश करने में नौरोजाबाद थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक राजभान धुर्वे, सहा उपनिरीक्षक रसिया साकेत, आरक्षक सूर्यप्रकाश शुक्ला, अंजनी तिवारी, मोहित सिंह एवं कनक पाण्डेय का योगदान सराहनीय रहा है।