जनपद पंचायत उचेहरा, सोहावल, मझगवां, नागौद के लिये अध्यक्ष और उपाध्यक्ष हुये निर्वाचित
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश पंचायत (उप सरपंच, अध्यक्ष/उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 के नियम 13 (2) के प्रावधानों के तहत बुधवार को जनपद पंचायत उचेहरा, सोहावल, मझगवां और नागौद के जनपद कार्यालयों में आयोग के दिशा-निर्देशानुसार एवं मध्यप्रदेश पंचायत नियम 1995 के नियमानुसार जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के प्रथम चरण के सम्मिलन की कार्यवाही शांतिपूर्ण माहौल में पीठासीन अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई।
जनपद पंचायतवार स्थिति में जनपद पंचायत उचेहरा के लिये जनपद पंचायत अध्यक्ष अंजू भगवेंद्र सिंह और उपाध्यक्ष सुनीता पाल निर्वाचित हुई हैं। इसी प्रकार जनपद पंचायत नागौद के लिये जनपद पंचायत अध्यक्ष अल्पना उमेश सिंह और उपाध्यक्ष प्रेम कुमारी तथा जनपद पंचायत सोहावल के लिये जनपद पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार रावत और उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह निर्वाचित हुये हैं। जबकि जनपद पंचायत मझगवां के लिये जनपद पंचायत अध्यक्ष रेणुका जायसवाल और उपाध्यक्ष सुनील पाल चुने गये हैं।
4 जनपद पंचायतों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का द्वितीय सम्मिलन 28 जुलाई को
जनपद पंचायत मैहर, रामनगर, अमरपाटन, रामपुर बघेलान के जनपद कार्यालयों में होगा सम्मिलन
मध्यप्रदेश पंचायत (उप सरपंच, अध्यक्ष/उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 के नियम 13 (2) के प्रावधानों के तहत सतना जिले में जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के सम्मिलन की कार्यवाही का संचालन दो चरणों में किया जाना हैं। इसके अनुसार 28 जुलाई को द्वितीय चरण में जनपद पंचायत मैहर, जनपद पंचायत रामनगर, जनपद पंचायत अमरपाटन एवं जनपद पंचायत रामपुर बघेलान के जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का सम्मिलन कार्यक्रम जनपद पंचायतों के जनपद कार्यालयों में आयोजित होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्मिलन संचालित करने संबंधित जनपद पंचायतों के तहसीलदार और प्रभारी तहसीलदार को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। नियुक्त सभी पीठासीन अधिकारी निर्वाचन नियमों, आयोग के दिशा-निर्देशानुसार एवं मध्यप्रदेश पंचायत नियम 1995 के तहत सम्मिलन की कार्यवाही संचालित करेंगे।