Sunday , November 24 2024
Breaking News

Satna: मतदाता सूची में नाम जोड़ने प्रारुप 6‘ख’ में होगा आवेदन

निर्वाचक नामावली के संशोधित फॉर्मों एवं आधार संकलन के संबंध में प्रशिक्षण

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली के संबंधित प्रारूप के संशोधित फॉर्मों एवं आधार नंबर संग्रहण के संबंध में बुधवार को रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट में संपन्न हुआ। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रोफ़ेसर नवीन कुमार और डॉ अनुरागवर्धन पांडेय ने संशोधित प्रारूप, ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर तहसीलदार अजयराज सिंह, नायब तहसीलदार अनुराधा सिंह सहित विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, इलेक्शन सुपरवाइजर द्वारिकेंद्र सिंह भी उपस्थित थे।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नवीन सुरक्षा वाले फोटो पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसके लिए दिसंबर 2022 तक सभी मतदाताओं के आधार नंबर संकलित किए जाएंगे। मतदाता के आधार नंबर उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में निर्धारित 11 अन्य दस्तावेजों के आधार पर पहचान स्थापित की जाएगी। नवीन इपिक कार्ड प्राप्त करने मतदाता प्रारूप 6(ख) में आवेदन प्रस्तुत करेंगे। मतदाता का संकलित आधार नंबर पूर्ण सुरक्षित रखा जाएगा और इसे पब्लिक डोमेन में नहीं डाला जाएगा। मतदाता सूची के संबंध में फॉर्म 6, 7, 8 में मतदाता का आधार नंबर भरते समय प्रथम के 8 अक्षरों को मास्क लगाया जाएगा। बीएलओ के एंड्राइड मोबाइल पर डाउनलोड गरुड़ ऐप पर इसकी शुरुआत कर दी गई है। सभी बीएलओ को अपने मोबाइल में गरुड़ ऐप इंस्टॉल कर लेने के निर्देश दिए गए हैं। यह एक अगस्त 2022 से एक्टिव होगा। फॉर्म 6‘बी’ के लिए आधार नंबर का संकलन कार्य दिसंबर 2022 तक पूर्ण किया जाएगा। सभी ईआरओ और एईआरओ को विधानसभा स्तर पर बीएलओ का प्रशिक्षण शीघ्र पूरा करने को कहा गया है।

तहसील स्तर पर आयोजित शिविर में ई-केवायसी करायें किसान

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत माह जुलाई 2022 उपरांत केवल उन्हीं किसानों के बैंक खाते में राशि अंतरित की जायेगी, जिनके द्वारा ई-केवायसी और बैंक खाते से आधार लिंक की कार्यवाही पूरी की जा चुकी है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जिस बैंक खाते में राशि हंस्तारित हो रही है, उस बैंक खाते की ई-केवायसी और आधार लिंक की कार्यवाही पूरी करने तहसील स्तर पर जिले के सभी तहसीलों के तहसील कार्यालयों में 31 जुलाई तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। किसान शिविर में पहुंचकर बैंक खाते की ई-केवायसी और आधार लिंक की कार्यवाही पूरी करा सकते हैं।

जिला स्तरीय कैंपस ड्राइव में 123 अभ्यर्थी चयनित

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना में बुधवार को कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न स्थानों से आये 240 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। संस्था के प्राचार्य के बीडी तिवारी ने बताया कि कैंपस ड्राइव में लारसेन एंड ट्रूबो चेन्नई द्वारा 104 एवं लर्नेट स्किल्स लिमिटेड कंपनी द्वारा 19 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। इस अवसर पर टीपीओ अजय सिंह बागरी, कंपनी के पदाधिकारी एवं अभ्यर्थी उपस्थित थे।

सिटी नंबर-1 फीडर अंतर्गत क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा

कार्यपालन अभियंता शहर संभाग म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. ने बताया कि शहर संभाग सतना के अंतर्गत 28 जुलाई को सिटी नंबर-1 फीडर के मेंटीनेंस का कार्य प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक किया जायेगा। फीडर अंतर्गत सिंधी कैंप, रीवा रोड, सेमरिया चौराहा, बस स्टैंड, कोलगवां थाना, बिरला रोड, सिद्धार्थ नगर एवं संबंधित क्षेत्र में विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा। विद्युत समस्या के निवारण हेतु टोल-फ्री नंबर 1912 या 1800-233-1266 पर संपर्क किया जा सकता है।

जिले में अब तक 293.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से 27 जुलाई 2022 तक 293.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 341.7 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 220.6 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 134.7 मि.मी., बिरसिंहपुर में 466 मि.मी., रामपुर बघेलान में 228 मि.मी., नागौद में 463 मि.मी., जसो (नागौद) में 195.8 मि.मी., उचेहरा में 338 मि.मी., मैहर में 211.1 मि.मी., अमरपाटन में 260 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 374.3 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 318.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *