Tuesday , June 18 2024
Breaking News

Satna: जनसुनवाई में 56 आवेदकों के प्रकरणों की हुई सुनवाई

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन के बाद जनसुनवाई का सिलसिला मंगलवार से पुनः शुरु हो गया है। कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई जन सुनवाई में डिप्टी कलेक्टर सुरेश जादव ने जिले के विभिन्न अंचलो से अपनी समस्याओं का आवेदन लेकर आये 56 आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के संबंध मे अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

जनसुनवाई में जमीन का सीमांकन कराने, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, गरीबी रेखा से नाम काटने, खाद्यान पात्रता पर्ची, दाखिल-खारिज कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध कब्जा हटाने, राशन कार्ड बनाने, विद्युत समस्या, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, जमीन का कब्जा दिलाने, चिकित्सा सहायता, रोजगार दिलाने संबंधी आवेदन लेकर आवेदक जनसुनवाई में पहुंचे। डिप्टी कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

हर घर तिरंगा अभियान 11 से 17 अगस्त तक

शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश

भारत सरकार द्वारा 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 की अवधि में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान क्रियान्वित किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न कर देशभक्ति की भावना को जाग्रत करना तथा अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को स्वयं कय कर लगाने के लिए प्रेरित करना है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने जिले में अभियान को सफल बनाने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के लिए तैयार किये गये तिरंगो को शासकीय उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से विक्रय के लिए समस्त सहायक और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। जारी निर्देशों में कहा गया है कि जिले (प्रभार क्षेत्रान्तर्गत) की सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों को झण्डा वितरण या विक्रय केन्द्र के रूप में उपयोग किया जाए। सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में उचित मूल्य दुकानों से संलग्न हितग्राही परिवारों की संख्या को आधार मानते हुए आवश्यकता का आकलन करते हुए झण्डों की मांग प्रेषित करें एवं जिला आपूर्ति कार्यालय से मांग अनुसार झण्डे प्राप्त कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
शासकीय उचित मूल्य दुकानदार अपनी दुकान से संलग्न हितग्राहियो को स-शुल्क झण्डा क्रय करने के लिये प्रेरित करेंगे तथा हितग्राहियो को अपने घर पर तिरंगा लगाने के लिए बताएंगे। उचित मूल्य दुकानदार दुकान में आजादी के अमृत महोत्सव एवं दुकान में झण्डा उपलब्ध होने संबंधी बैनर लगायेंगे। अभियान के दौरान शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर भी तिरंगे लगाएं, ताकि हितग्राही झण्डे लगाने के लिये प्रेरित हो। शासकीय उचित मूल्य दुकानें जो कि झण्डों को वितरण करेगी उन पर झण्डे पर केन्द्रित जिंगल एवं झण्डे पर केन्द्रित जानकारी संबंधी गीत सुनाए जाने की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: मैहर पहाड़ी में मिले तीन लोगो के कंकाल, एक महिला दो पुरूष, शिनाख्त नहीं

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मैहर देवी जी मंदिर के पीछे तीन लोगों के शव एक साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *