जनपद पंचायत सोहावल, मझगवां, उचेहरा, नागौद के जनपद कार्यालयों में होगा सम्मिलन
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/मध्यप्रदेश पंचायत (उप सरपंच, अध्यक्ष/उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 के नियम 13 (2) के प्रावधानों के तहत सतना जिले में जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के सम्मिलन की कार्यवाही का संचालन दो चरणों में यथा 27 जुलाई और 28 जुलाई को किया जाना हैं। इसके अनुसार 27 जुलाई को प्रथम चरण में जनपद पंचायत सोहावल, जनपद पंचायत मझगवां, जनपद पंचायत उचेहरा एवं जनपद पंचायत नागौद के जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का सम्मिलन कार्यक्रम जनपद पंचायतों के जनपद कार्यालयों में आयोजित होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्मिलन संचालित करने संबंधित जनपद पंचायतों के तहसीलदार और प्रभारी तहसीलदार को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। नियुक्त सभी पीठासीन अधिकारी निर्वाचन नियमों, आयोग के दिशा-निर्देशानुसार एवं मध्यप्रदेश पंचायत नियम 1995 के तहत सम्मिलन की कार्यवाही संचालित करेंगे।
निर्वाचक नामावली के संशोधित फॉर्मो एवं आधार फीडिंग के संबंध में प्रशिक्षण आज
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली से संबंधित प्रारुप के संशोधित फार्मों एवं आधार नंबर फीडिंग (आधार संग्रहण) के संबंध में 27 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे से संयुक्त कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।