Sunday , May 19 2024
Breaking News

Satna:उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिविल लाईन सतना में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रमेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में शनिवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिविल लाईन सतना में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में न्यायाधीश राहुल सिंह ने छात्र-छात्राओं को मानव तस्करी, यौन शोषण से संरक्षण, बाल मजदूरी एवं नशा उन्मूलन और व्यसन पैदा करने वाली सामग्रियों के निषेध के बारे में जानकारी दी। न्यायाधीश योगीराज पांडेय ने विद्यार्थियों को पाक्सो एक्ट, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में बताया। इस अवसर पर प्राचार्य टीपी शुक्ला, शिक्षकगण और छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

नागौद और रामपुर बघेलान में हुआ पौधरोपण

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश चंद्र तिवारी ने बताया कि म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम अंतर्गत तहसील विधिक सेवा समिति नागौद एवं रामपुर बघेलान में न्यायाधीशगणों द्वारा पौधरोपण किया गया।

विद्युत कंपनी के अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ लोक अदालत की प्री-शिटिंग्स संपन्न

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली (नालसा) एवं कार्यपालक अध्यक्ष, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2022 की तीसरी नेशनल लोक अदालत 13 अगस्त 2022 को आयोजित की जायेगी। नेशनल लोक अदालत का आयोजन उच्च न्यायालय स्तर से लेकर जिला न्यायालयों, तालुका न्यायालयों, श्रम न्यायालयों, कुटुम्ब न्यायालयों में किया जायेगा।
नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के लिये प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सतना रमेश कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में बीमा कंपनिया, विद्युत कंपनियों एवं अन्य कंपनियों के साथ समन्वय बनाकर पूर्व तैयारी बैठकें आयोजित की जा रही हैं। शनिवार को विशेष न्यायधीश एससी राय की अध्यक्षता में एडीआर भवन के सभागार में विद्युत कंपनियों के अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ बैठक संपन्न हुई। जिसमें बताया गया कि जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल शेष हैं। ऐसे उपभोक्ता नेशनल लोक अदालत के माध्यम से शासन स्तर पर प्रिलिटिगेशन के मामलो में 30 प्रतिशत और लंबित मामलो में 20 प्रतिशत छूट का लाभ ले सकते हैं। इस संबंध में विशेष न्यायाधीश ने विद्युत कंपनी के अधिकारियों को प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निराकृत करने के निर्देश दिये। विशेष न्यायाधीश श्री राय ने कहा कि लोक अदालत में रखे जाने वाले विद्युत संबंधी प्रकरणों में उपभोक्ताओं को जारी नोटिस एवं वारंट की तामीली भी समय से सुनिश्चित करायें।
इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश चन्द्र तिवारी, न्यायाधीश एसके श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री डीएस ठाकुर, गणेश मिश्रा, एसपी शुक्ला, प्रतीक श्रीवास्तव सहित कंपनी के अधिकारी और अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: समर्थन मूल्य पर अब गेंहू की खरीद होगी 31 मई तक

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से गेंहू का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *