सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन कार्यक्रम 2022 के अनुसार शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन में मतों के जिला स्तरीय सारणीकरण का कार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में संपन्न हुआ। मतों के सारणीकरण के पश्चात जिला पंचायत सदस्य के विजयी प्रत्याशियों की घोषणा के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर जिला पंचायत अनुराग वर्मा ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक भारत भूषण गंगेले, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नीरज खरे, सुरेश जादव, सुरेश गुप्ता भी उपस्थित रहे।
जिला पंचायत के सदस्यों का जिला स्तरीय सारणीकरण प्रातः 10ः30 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना के नवीन भवन के कक्ष क्रमांक-3 में प्रारंभ हुआ। संबंधित एआरओ द्वारा अपने-अपने आवंटित जिला पंचायत क्षेत्र के अभ्यर्थियों को प्राप्त मतों की संख्या की घोषणा वार्डवार की गई। इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर जिला पंचायत और कलेक्टर अनुराग वर्मा ने नवनिर्वाचित सदस्यों की विधिवत घोषणा कर निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए।
नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों की वार्डवार जानकारी इस प्रकार हैः-
वार्ड क्रमांक 1- सुभाष चंद्र बुनकर (पता- ग्राम पोस्ट रैगांव विकासखंड सोहावल)
वार्ड क्रमांक 2- आरती चौधरी
(ग्राम पवैया तहसील कोठी)
वार्ड क्रमांक 3- बाबूलाल प्रजापति (ग्राम नीमी ग्राम पं. नीमी वृत्त पोस्ट बाबूपुर तह. रघुराजनगर)
वार्ड क्रमांक 4- सोमवती विष्णु प्रताप सिंह लोधी
(ग्राम पोस्ट सेमरवारा तहसील नागौद)
वार्ड क्रमांक 5- पूजा गूजर (डिंकल) (ग्राम तुरकहा पोस्ट श्यामनगर तह. उचेहरा)
वार्ड क्रमांक 6- संध्या कुशवाहा
(ग्राम सुरदहा खुर्द हाल निवास बजरंग कॉलोनी नागौद)
वार्ड क्रमांक 7- विमला कोल
(ग्राम पोस्ट कुलगढ़ी तहसील उचेहरा)
वार्ड क्रमांक 8- ज्ञानेंद्र सिंह ‘ज्ञानू’
(गृह क्र. 202क, वार्ड क्र. 13 ग्राम पंचायत भवन के पास ग्राम गोबरावंखुर्द पोस्ट लगरगवां तह. उचेहरा)
वार्ड क्रमांक 9- राजेश परौहा ‘झल्ला भैया’
(404 दुबे मोहल्ला झुकेही तह. मैहर)
वार्ड क्रमांक 10- जयंती महेश तिवारी (ग्राम पोस्ट बेरमा तह. मैहर)
वार्ड क्रमांक 11- श्रीधर उरमलिया (ग्राम पोस्ट भेड़ा तहसील मैहर)
वार्ड क्रमांक 12- देवदत्त सोनी
(ग्राम नादन शिवाप्रसाद पोस्ट नादन तह. मैहर)
वार्ड क्रमांक 13- मंजूलता सिंह
(ग्राम कुड़वा पोस्ट आमातारा तह. मैहर)
वार्ड क्रमांक 14- सुष्मिता पंकज सिंह (ग्राम ककलपुर पो. ककलपुर तह. रामपुर बघेलान)
वार्ड क्रमांक 15- हरीश कांत त्रिपाठी (ग्राम नयनपुर (नकटी) पो. झिन्ना तह. अमरपाटन)
वार्ड क्रमांक 16- तारा विजय पटेल (ग्राम उमरी शिवराजी पो. त्योंधरी तहसील रामपुर बघेलान)
वार्ड क्रमांक 17- रामखेलावन कोल (ग्राम पोस्ट न्यू मिरगौती तह. रामनगर)
वार्ड क्रमांक 18- पूजा सूरज गुप्ता (ग्राम खोमरेहा पो. अरगट तह. रामनगर)
वार्ड क्रमांक 19- जान्हवी संतोष
(ग्राम पोस्ट चितगढ़)
वार्ड क्रमांक 20- रमाकांत पयासी (ग्राम देवमउ दलदल पो. दलदल तह. रामपुर बघेलान)
वार्ड क्रमांक 21- महेंद्र सिंह ‘पिथैपुर’ (ग्राम पिथैपुर पो. सिजहटा)
वार्ड क्रमांक 22- एकता अनूप सिंह (मतहा)
(ग्राम मतहा तहसील रामपुर बघेलान)
वार्ड क्रमांक 23- संजय सिंह
(ग्राम पोस्ट मझगवां थाना मझगवां)
वार्ड क्रमांक 24- लक्ष्मी देवी मवासी (ग्राम पोस्ट महतैन तहसील मझगवां)
वार्ड क्रमांक 25- प्रियंका-भाई प्रेम लाल वर्मा
(ग्राम पोस्ट नयागांव तहसील बिरसिंहपुर)
वार्ड क्रमांक 26- रीतेश सावित्री त्रिपाठी
(ग्राम पोस्ट झखौरा तहसील मझगवां)
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आभार व्यक्त
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिये दिये गये सहयोग के प्रति सतना जिले के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिको, राजनैतिक दलो एवं अभ्यर्थियों तथा चुनाव कार्य मे संलग्न अधिकारियो-कर्मचारियो के प्रति आभार प्रकट किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के फलस्वरूप जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन की प्रक्रिया जिला प्रशासन और पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई है।